FILM

कभी पॉकेट मनी के लिए ईशा कोप्पिकर ने मॉडलिंग की दुनिया में रखा था कदम, फिर ऐसे हुई बॉलीवुड में एंट्री (Isha Koppikar had entered world of Modeling for Pocket Money, Then this is How She entered Bollywood)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भले ही काफी समय से बड़े पर्दे पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन एक ऐसा दौर था जब फिल्मों में अपने लटके-झटके दिखाकर वो दर्शकों को मदहोश कर देती थीं. फिल्म ‘कंपनी’ में आइटम नंबर खल्लास में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाते हुए उन्होंने इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बना लिया था. हालांकि फिल्मों में आने का उनका कोई खास इरादा नहीं था, लेकिन उन्होंने पॉकेट मनी पाने के लिए मॉडलिंग की दुनिया में कदम ज़रूर रखा था और यहीं से उनके लिए बॉलीवुड में एंट्री के दरवाज़े खुल गए थे. आइए जानते हैं खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितंबर 1976 को मुंबई में रहने वाले एक कोंकणी परिवार में हुआ था, वो भले ही आज ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं, बावजूद इसके वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मुंबई में पली-बढ़ी ईशा कोप्पिकर ने अपनी पढ़ाई भी मायानगरी से ही पूरी की है. कहा जाता है पढ़ाई के दौरान ही उनका रूझान मॉडलिंग की तरफ बढ़ने लगा था. यह भी पढ़ें: अकेले मिलने से इनकार करने पर फिल्म से कर दिया गया था आउट, कास्टिंग काउच पर छलका ईशा कोप्पिकर का दर्द (Isha Koppikar Was Thrown Out of the Film for Refusing to Meet Alone, Actress Said on Casting Couch)

हालांकि उन्होंने पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने मॉडलिंग वर्ल्ड में एंट्री करने के बाद अपने ग्लैमरस फोटोशूट कराए और उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया. इसके बाद ईशा की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उन्होंने 1995 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस टैलेंट का ताज अपने नाम कर लिया.

मिस टैलेंट का क्राउन जीतने के बाद ईशा कोप्पिकर को तमिल फिल्म ‘चंद्रलेखा’ में काम करने का मौका मिला. इसी फिल्म के ज़रिए ईशा ने बड़े पर्दे की ओर अपने कदम बढ़ाने शुरु कर दिए और उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता भी खुल गया. भले ही ईशा ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर कोई खास कमाल नहीं किया हो, लेकिन सपोर्टिंग रोल में उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.

ईशा कोप्पिकर ने साल 1997 में फिल्म ‘एक था दिल, एक थी धड़कन’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन सही मायनों में उन्हें पहचान तब मिली, जब उन्होंने फिल्म ‘कंपनी’ के खल्लास गाने से धमाल मचा दिया. इसके बाद भी एक्ट्रेस कई फिल्मों में नज़र आईं, लेकिन आखिरी बार उन्हें साल 2011 में बॉलीवुड की फिल्म में देखा गया और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. यह भी पढ़ें: Video: खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने दिखाया अपने घर के अंदर का खूबसूरत नज़ारा, काफी खूबसूरत है इनका आशियाना (Khallas Girl Isha Koppikar Showed The Beautiful View Inside Her House, Her Home Is Very Beautiful)

बहरहाल, भले ही ईशा सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं, लेकिन उनकी इनकम में कभी कोई कमी नहीं आई है. उनके देश और विदेश में कई रेस्तरां हैं, जिनसे मोटी कमाई होती है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने पति और बिज़नेसमैन टिम्मी नारंग की हेल्प से रेस्तरां चेन खोली है, जिससे उन्हें करोड़ों की इनकम आती है. ईशा के नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 44 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli