ईशा मालवीय वैसे तो टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले ही काफ़ी पॉप्युलर थीं. वो फेमस टिक टॉक स्टार और सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर थीं. उसके बाद उडारियां टीवी शो ने उनको इंडस्ट्री में स्टारडम दिया. बिग बॉस 17 के बाद तो उनकी पॉपुलैरिटी में और इज़ाफ़ा हो गया और इसके बाद एक्ट्रेस के फैन्स उनकी हर बात को फॉलो करते दिखते हैं.
ईशा के फ़ैन्स आज और भी खुश हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी मां ममता मालवीय के लिए मदर्स डे को और भी स्पेशल बनाने के लिए उनको डायमंड रिंग गिफ्ट की है. इस ब्रैंडेड रिंग की क़ीमत 2.15 लाख है.
कल यानी संडे 12 मई को मदर्स डे है और इसीलिए ईशा ने अपनी मॉम को ये गिफ्ट दिया. ईशा ने ऐसी कोई पोस्ट तो शेयर नहीं की लेकिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने डायमंड ब्रैंड की पिक्चर शेयर कर अपनी मॉम को टैग किया है और लिखा है आपका गिफ्ट ऑन द वे है. साथ ही मदर्स डे हैशटैग भी दिया है.
फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं कि ईशा मी मां ये डिज़र्व करती हैं क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा सपोर्ट किया है. वहीं कुछ फ़ैन्स कह रहे हैं कि गिफ्ट या उसकी क़ीमत नहीं, उसके साथ जुड़ी भावनाएं ज़्यादा महत्व रखती हैं.
ईशा मालवीय हाल ही में समर्थ जुरेल से अपने ब्रेकअप को लेकर काफ़ी चर्चा में थीं और उन्होंने इस पर बात भी कीकि उनका रिश्ता उनके करियर को अफेक्ट कर रहा था और वो टॉक्सिक होता जा रहा था.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…