Categories: FILMEntertainment

ईशान खट्टर ने किया ‘बड़े मियां’ शाहिद कपूर को फनी अंदाज़ में बर्थडे विश, शेयर की पुरानी अनदेखी तस्वीर (Ishaan Khatter Wishes ‘Bade Miyan’ Shahid Kapoor On Birthday, Shares Unseen Pic)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर उनके भाई ईशान खटटर ने उन्हें बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया पर फनी पोस्ट शेयर की है. ईशान ने अपने बचपन की पुरानी अनदेखी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वे और शाहिद  नज़र आ रहे हैं.

शाहिद कपूर बॉलीवुड के उन मोस्ट लवेबल और पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें पब्लिक बहुत प्यार करती हैं. आज शाहिद अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. जर्सी स्टार को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं.

शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने ‘बड़े मियां’ यानि बड़े भाई को सोशल मीडिया पर बड़े ही मज़ेदार तरीके से बर्थडे विश किया है. ईशान ने बर्थडे विश करते हुए अपनी अहुर शाहिद की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. 

ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ईशान और शाहिद एक पेड़ के नीचे खड़े हैं. दोनों भाई  कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में शाहिद सामने की तरफ इशारा करते नजर आ रहे हैं और उनके बगल में खड़े ईशान मुस्कुराते रहे हैं.

इस अनदेखी तस्वीर में ईशान के बाल बड़े हुए हैं और उनका हेयरस्टाइल भी कुछ अलग है. ईशान ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. जबकि शाहिद ब्लैक शॉर्ट्स और ग्रे टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं।

इस अनदेखी तस्वीर को शेयर करते हुए ईशान ने कैप्शन लिखा- ‘मेरा एल्डर ट्री. मैं भी और लंबा और फैला हुआ हो सकता हूँ, लेकिन ये सब आपकी छाया और पालनपोषण का नतीजा है. मैं तुमसे प्यार करता हूँ और तुम्हें हमेशा परेशान करता हूँ. हैप्पी बर्थडे बड़े मियाँ.’

ईशान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में लिखा, “मैं पेड़ भी कहता हूं क्योंकि वह अडिग, बुद्धिमान और जमीन से जुड़े हुए हैं लव या @shahidkapoor”. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, जेनेलिया डिसूजा सहित अनेक सेलेब्स ने शाहिद कपूर को बर्थडे विश किया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli