Categories: FILMEntertainment

सान्या मल्होत्रा के लिए आसान नहीं था ‘दंगल’ में काम पाना, 10 हज़ार लड़कियों को पछाड़ने के बाद मिला था रोल (It was Not Easy for Sanya Malhotra to Get Work in ‘Dangal’, She Got Role after Eating 10 Thousand Girls)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करने का सपना लेकर अधिकांश लोग मायानगरी मुंबई का रुख करते हैं, लेकिन यहां कामयाब चंद लोग ही हो पाते हैं. बेशक अपनी लगन और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में कई सितारों ने अपनी जगह बनाई है, जिनमें से एक हैं सान्या मल्होत्रा. जी हां, फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली सान्या आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि फिल्म ‘दंगल’ में काम पाना सान्या के लिए इतना आसान भी नहीं था, इसके लिए उन्हें 10 हज़ार लड़कियों को ऑडिशन में पछाड़ना पड़ा था, तब जाकर उन्हें यह रोल मिला था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सान्या मल्होत्रा 31 साल की हो चुकी हैं, उनका जन्म 25 फरवरी 1992 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली में जन्मीं सान्या ने अपनी पढ़ाई-लिखाई वहीं से की है, लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना सान्या के लिए बेहद मुश्किल था. अपना ग्रैजुएशन करने के बाद सान्या दिल्ली से सपनों की नगरी मुंबई पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए स्ट्रगल करना शुरु कर दिया. यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने के बाद भी फिल्मी पर्दे बरकरार है इन एक्ट्रेसेस का जलवा, नहीं है काम की कोई कमी (These Actresses Are Ruling on Film Screen Even After Marriage, They have Lots of Work)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मुंबई पहुंचने के बाद सान्या को इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष करने पड़े. काफी मशक्कत के बाद उन्हें थोड़ा-बहुत काम मिलना शुरु हो गया, लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान फिल्म ‘दंगल’ से ही मिली. आमिर खान की इस फिल्म में बबीता फोगाट बनकर सान्या सुर्खियों में आ गई थीं, लेकिन इस फिल्म में काम मिलना उनके लिए आसान नहीं था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट के किरदार के लिए करीब 10 हज़ार लड़कियों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन सान्या ने उन सभी 10 हज़ार लड़कियों को पछाड़ते हुए ऑडिशन में बाज़ी मार ली और इस फिल्म का किरदार उन्हें मिल गया.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि ‘दंगल’ में आमिर खान के साथ काम करने के बाद सान्या ने एक्टर के प्रोडक्शन हाउस में बतौर इंटर्न भी काम किया, जहां से उन्होंने पोस्ट-प्रोडक्शन और प्री-प्रोडक्शन जैसे काम सीखे. इसके अलावा सान्या ने आमिर की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी काम किया था. इस फिल्म में वो बतौर कोरियोग्राफर जुड़ी थीं. यह भी पढ़ें: ‘फोर मोर शॉट्स’ फेम मानवी गागरू ने कॉमेडियन कुमार वरुण संग लिए सात फेरे, सामने आईं शादी की तस्वीरें (‘Four More Shots Please’ Fame Maanvi Gagroo Ties The Knot With Kumar Varun, See Wedding Photos)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सान्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उस दौरान उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया, जिसके बाद साल 2016 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘दंगल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस को अब तक ‘बधाई हो’, ‘रोमांस फोटोग्राफ’, ‘शकुंतला देवी’, ‘लुडो’ और ‘लव होस्टल’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025

कहानी- रणनीति (Short Story- Ranneeti)

"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…

March 12, 2025

डिजिटल पेमेंट्स अवेअरनेस वीक: डिजिटल पेमेंट्स करण्‍यासाठी व्हिसाच्‍या महत्त्‍वपूर्ण टिप्‍स (Digital Payments Awareness Week: Visa’s important tips for making digital payments)

आज, स्‍टोअरमध्‍ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्‍यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्‍य दिले…

March 12, 2025
© Merisaheli