इशिता दत्ता और वत्सल शेठ (Ishita Dutta and Vatsal Sheth) टेलीविजन वर्ल्ड के पॉपुलर सेलेब कपल हैं. दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं और टीवी के क्यूट कपल्स में से एक हैं. अब इस बेहद ही प्यारे कपल के घर गुड न्यूज (good news) ने दस्तक दी है. कपल पैरेंट्स (Ishita Dutta and Vatsal Sheth embrace parenthood) बन गए हैं. इशिता दत्ता ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है. हालांकि कपल ने खुद इस खुशखबरी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों माता पिता बन गए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार इशिता ने 19 जुलाई को बेटे को जन्म (Ishita Dutta welcomes baby boy) दिया. बेबी और मां दोनों हेल्दी हैं और शुक्रवार को वो डिस्चार्ज हो जाएंगी. फिलहाल पैरेंट्स बनकर इशिता दत्ता और वत्सल शेठ बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. बेबी के आने से पूरा परिवार बेहद खुश है और जल्दी से जल्दी बेबी को घर में वेलकम करने का इंतजार कर रहा है.
पिछले काफी समय से इशिता प्रेगनेंसी को लेकर न्यूज़ में बनी हुई थीं. वो अक्सर ही अपनी प्रेगनेंसी से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती थीं. पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान वो काफी एक्टिव रहीं. हाल ही में इशिता ने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की थी और लिखा था कि प्रेगनेंसी का आखिरी महीना आसान नहीं होता.
कुछ दिनों पहले ही इशिता की मां ने उनके बंगाली ट्रेडिशन के अनुसार बेबी शावर रखा था. इस बेबी शावर के दौरान इशिता ने पिंक रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ये वीडियो शेयर करते हुए इशिता ने लिखा था, ‘गोद भराई सेरेमनी. सेरेमनी के कुछ खूबसूरत पल. आप सभी के प्यार और ब्लेसिंग्स के लिए थैंक्यू.’
बता दें कि कुछ समय डेटिंग करने के बाद इशिता और वत्सल ने 28 नवंबर 2017 को शादी की थी. इसी साल 31 मार्च को उन्होंने इशिता की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब कपल के घर शादी के 5 साल बाद किलकारी गूंजी है. जाहिर है नन्हें मेहमान के आने से कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है. कपल ने अपने बेबी के लिए नया घर भी लिया है. अब उनके बेटे का उसी घर में गृहप्रवेश होगा.
भले ही इशिता और वत्सल ने पैरेंट्स बनने की न्यूज ऑफिशियली कन्फर्म न की हो, लेकिन जैसे ही उनके फैंस को ये न्यूज़ पता चली, वो लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं और नन्हें मेहमान को ब्लेसिंग्स और प्यार दे रहे हैं.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…