Entertainment

इशिता दत्ता-वत्सल सेठ ने किया अपने बेटे का नामकरण, देखें पारंपरिक गुजराती रीति-रिवाज़ों के साथ हुई नामकरण सेरेमनी की झलकियां, जानें क्या रखा है बेबी का नाम… (Ishita Dutta-Vatsal Seth Reveal Baby Boy’s Name, Actress Shares Glimpses Of Naamkaran Ceremony

20 जुलाई 2023 को वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने बेबी बॉय को वेलकम किया था और अब उन्होंने अपने बेटे का नामकरण भी कर लिया है. एक्ट्रेस ने नामकरण सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

नामकरण विधि पारंपरिक गुजराती रीति-रिवाज़ों से हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि इशिता बेबी को गोद में लेकर आ रही है और घर की बड़ी-बुज़ुर्ग महिलों ने कपड़े का झूला बनाया हुआ है जिसमें बेबी को लेटाकर झूला झुलाया जा रहा है. इसके साथ ही सभी मिलकर गुजराती पारंपरिक गीत होली जोड़ी पीपल पान गाकर बेबी का नाम रखते हैं.

इस दौरान बताया जाता है कि बेटे का नाम वायु होगा. वीडियो में आगे इशिता और वत्सल बेबी के साथ खुशियां मनाते दिखते हैं और डेकॉर में बलूंस दिखते हैं जिसमें से एक बलून पर बेबी का नाम वायु लिखा हुआ है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CvxFcwsA0sn/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

इशिता ने कैप्शन में लिखा है हमारे नन्हे बेटे की नामकरण विधि… आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद… इशिता और वत्सल ने साल 2017 में शादी की थी और अब वो पैरेंट्स बनकर इस फेज़ को एंजॉय कर रहे हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli