Entertainment

Congratulations! शादी के 11 साल बाद पिता बने RRR एक्टर राम चरण, वाइफ उपासना ने दिया बेटी को जन्म (Its A Girl! RRR Star Ram Charan and Wife Upasana Welcome Their First Child, Couple Is Blessed with A Baby Girl)

फैन्स को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, फाइनली वह पल आ ही गया. साउथ के स्टार कपल के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. आरआरआर (RRR) एक्टर राम चरण (Ram Charan) पिता (Ram Charan Becomes father) बन गए हैं. उनकी वाइफ उपासना (Upasana kamineni ) ने बेटी को जन्म (Upasana welcomes baby girl) दिया है. लंबे समय से चिरंजीवी परिवार भी इस खास पल का इंतजार कर रहा था. बच्चे के जन्म के बाद से ही उनकी फैमिली में जश्न का माहौल है.

कल यानी सोमवार को उपासना को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल एडमिट किया गया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में वाइफ के साथ रामचरण भी हॉस्पिटल जाते हुए दिखे थे. इसके कुछ ही घंटों बाद खबर आई कि उपासना ने बेटी को जन्म दिया है.

ये गुड न्यूज़ हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल की ओर से शेयर ओर गई, जहां उपासना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. हॉस्पिटल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसमें लिखा है, “मिसेज उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण की 20 जून 2023 को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स में एक बेबी गर्ल हुई है. बेबी और मां दोनों स्वस्थ हैं.”

कपल शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बना है और बेहद खुश है. बता दें कि हाल ही में राम चरण और उपासना ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. 14 जून 2012 को राम चरण और उपासना शादी के बंधन में बंधे थे.

राम चरण के पिता चिरंजीवी (Chiranjivi) ने पिछले साल दिसंबर में उपासना की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. ट्विटर पर ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुए चिरंजीवी ने लिखा था, एक्टर ने लिखा था, ‘श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. प्यार और आभार के साथ, सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला. शोभना और अनिल कोनिडेला.” तभी से फैंस इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे. अब फैंस अपने फेवरेट स्टार की नन्हीं परी की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं. फिलहाल फैन्स और सेलेब्स कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उपासना और राम चरण अपने पिता चिरंजीवी की घर जाएंगे. दोनों चाहते हैं कि बच्चे को दादा दादी का प्यार मिले और उनका बच्चा बड़ों के आशीर्वाद के साथ बड़ा हो, इसलिए कपल ने ये फैसला किया है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli