फैन्स को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, फाइनली वह पल आ ही गया. साउथ के स्टार कपल के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. आरआरआर (RRR) एक्टर राम चरण (Ram Charan) पिता (Ram Charan Becomes father) बन गए हैं. उनकी वाइफ उपासना (Upasana kamineni ) ने बेटी को जन्म (Upasana welcomes baby girl) दिया है. लंबे समय से चिरंजीवी परिवार भी इस खास पल का इंतजार कर रहा था. बच्चे के जन्म के बाद से ही उनकी फैमिली में जश्न का माहौल है.
कल यानी सोमवार को उपासना को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल एडमिट किया गया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में वाइफ के साथ रामचरण भी हॉस्पिटल जाते हुए दिखे थे. इसके कुछ ही घंटों बाद खबर आई कि उपासना ने बेटी को जन्म दिया है.
ये गुड न्यूज़ हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल की ओर से शेयर ओर गई, जहां उपासना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. हॉस्पिटल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसमें लिखा है, “मिसेज उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण की 20 जून 2023 को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स में एक बेबी गर्ल हुई है. बेबी और मां दोनों स्वस्थ हैं.”
कपल शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बना है और बेहद खुश है. बता दें कि हाल ही में राम चरण और उपासना ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. 14 जून 2012 को राम चरण और उपासना शादी के बंधन में बंधे थे.
राम चरण के पिता चिरंजीवी (Chiranjivi) ने पिछले साल दिसंबर में उपासना की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. ट्विटर पर ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुए चिरंजीवी ने लिखा था, एक्टर ने लिखा था, ‘श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. प्यार और आभार के साथ, सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला. शोभना और अनिल कोनिडेला.” तभी से फैंस इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे. अब फैंस अपने फेवरेट स्टार की नन्हीं परी की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं. फिलहाल फैन्स और सेलेब्स कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उपासना और राम चरण अपने पिता चिरंजीवी की घर जाएंगे. दोनों चाहते हैं कि बच्चे को दादा दादी का प्यार मिले और उनका बच्चा बड़ों के आशीर्वाद के साथ बड़ा हो, इसलिए कपल ने ये फैसला किया है.
अभिनेता विक्रांत मेस्सीचा मुलगा वर्धन मेस्सी एक वर्षाचा झाला आहे. अभिनेत्याने त्याच्या मुलाच्या पहिल्या वाढदिवसाला…
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट…
एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का बेटा वरदान (Vardaan Massey) एक साल का (Vardaan Massey…
'वा खूप छान', 'खूप सुंदर', 'उत्तम नृत्य' अशा अनेक कमेंटद्वारे मिळणारी कौतुकाची थाप कोणाला नको…
Aditi said a prayer to God every night: “Please, Bhagwan, please let Mummy Papa give…
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…