जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) मां श्रीदेवी (Sridevi) को अपनी रोल मॉडल, दोस्त और अपना सबकुछ समझती थीं. श्रीदेवी के यूं अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद जाह्नवी बिल्कुल टूट सी गई थीं. हालांकि मां को खो देने के इस सदमे से जाह्नवी अभी तक पूरी तरह से उबर भी नहीं पाई हैं, लेकिन ज़िंदगी किसी के जाने के बाद कहां थमती है और इस बात को शायद जाह्नवी अच्छी तरह से समझ रही हैं इसलिए अब वो अपनी फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पर वापस लौट आई हैं.
शूटिंग की तस्वीरों में जाह्नवी साड़ी में नज़र आ रही हैं और उनका लुक बिल्कुल उनकी मां श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ से मिलता-जुलता है. इतना ही नहीं साड़ी में जाह्नवी बिल्कुल अपनी मां जैसी दिख रही हैं. करण जौहर की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जाह्नवी के चेहरे पर मां को खो देने का गम साफ तौर पर झलक रहा है. ऐसे में खुद करण जौहर भी जाह्नवी को एक खुशनुमा माहौल देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि जाह्नवी के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आ सके.
बता दें कि शूटिंग पर लौटने से पहले 6 मार्च को जाह्नवी ने अपना 21वां बर्थडे अपने परिवार और कज़िन्स के साथ मिलकर मनाया था. हालांकि बर्थडे पर आयोजित डिनर पार्टी में सिर्फ परिवार और गिने-चुने लोगों को ही बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें: जाह्नवी का बर्थडे सेलिब्रेशन फैंस को नहीं आया रास, ट्रोल हुई कपूर फैमिली !
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…