Entertainment

आलिया भट्ट के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं जान्हवी कपूर, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Janhvi Kapoor can go to Any Extent for Alia Bhatt, You Will be Shocked to Know the Reason)

बॉलीवुड की टॉप और कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. बेशक आलिया भट्ट के चाहने वालों की एक बहुत ही लंबी फेहरिस्त है, जिसमें आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक शामिल हैं और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी का नाम भी शुमार है. जी हां, बहुत ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली यंग एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार हैं, इसके पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर आलिया भट्ट की सिर्फ फैन ही नहीं हैं, बल्कि वो अक्सर उन्हें टेक्स्ट मैसेजेस भी करती हैं. दरअसल, जान्हवी ने खुद एक बार बताया था कि वो आलिया के साथ काम करने के लिए बेताब हैं और उनके साथ काम करने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती हैं. यह भी पढ़ें: भगवान में बड़ी आस्था रखती हैं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, मंदिरों में जाकर टेकती हैं मत्था (These Bollywood Actresses Have Great Faith in God, visits in Temple to Take Blessings)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने बताया था कि वो आलिया की सबसे बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करने के लिए अगर उन्हें किसी की जान भी लेनी पड़े तो वो इसमें पीछे नहीं हटेंगी. इतना ही नहीं जान्हवी की मानें तो वो आलिया को स्टॉक भी करती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी की मानें तो वो आलिया को जिस तरह के मैसेज भेजती हैं, अगर उन्हें कोई देख ले तो उसे यही लगेगा कि उनके साथ ही कोई प्रॉब्लम है, लेकिन आलिया भट्ट उनके मैसेजेस को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं सोचती हैं. आलिया को खतरनाक मैसेजेस भेजने वाली जान्हवी ने यह तक कहा था कि उन्हें अब इस बात का डर लगने लगा है कि कहीं आलिया उनके खिलाफ केस न कर दें.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी के व्रक फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म ‘मिली’ में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. हालांकि एक्ट्रेस के पास काम की भरमार है और वो जल्द अपनी दो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में नज़र आएंगी, जिनकी शूटिंग में वो बिज़ी हैं. यह भी पढ़ें: सिंगापुर से अवॉर्ड रिसीव करने के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई आलिया भट्ट, लूज़ मिडी ड्रेस में फैंस को भाया एक्ट्रेस का ये कम्फर्ट मैटरनिटी लुक (Alia Bhatt Returns From Singapore, Clicked At The Airport In A Comfy Midi Dress, See Photos And Video)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर आलिया भट्ट की बात करें तो कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने बेटी राहा को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद से वो मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. वहीं आलिया जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अलावा हॉलीवुड की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नज़र आएंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli