Entertainment

हनुमान जी की भक्ति में लीन हुईं जान्हवी कपूर, हैदराबाद के अंजनेया स्वामी मंदिर में एक्ट्रेस ने की पूजा-अर्चना (Janhvi Kapoor Indulged in Devotion of Hanuman Ji, Actress Offered Prayers at Anjaneya Swami Temple in Hyderabad)

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और अब वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर रही हैं. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने ‘देवरा: पार्ट 1’ से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट जूनियर एनटीआर नजर आए थे और अब वो राम चरण (Ram Charan) के साथ ‘आरसी 16’ (RC16) की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से उन्होंने भक्ति करने के लिए वक्त निकाल ही लिया. जी हां, जान्हवी कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो भगवान में गहरी आस्था रखती हैं. यही वजह है कि वो अपने काम के बीच ब्रेक लेकर न सिर्फ भक्ति में लीन नजर आईं, बल्कि उन्होंने हैदराबाद के अंजनेया स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

जान्हवी कपूर इन दिनों हैदराबाद में रामचरण के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, लेकिन काम के साथ-साथ वो ईश्वर की भक्ति करना भी नहीं भूल रही हैं, इसलिए वो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर हैदराबाद के प्रसिद्ध अंजनेया स्वामी मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. यह भी पढ़ें: किचन में कुछ स्पेशल बनाती दिखीं श्रीदेवी की लाड़ली जान्हवी कपूर, वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल, कहा- ‘कुकिंग में भी फ्लॉप…’ (Janhvi Kapoor Seen Cooking Something Special in Kitchen, People Trolled After Watching Video, Said- Even Flop in Cooking…’)

अंजनेया स्वामी मंदिर से जान्हवी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो हनुमान जी के इस मंदिर में पूजा पाठ करती हुई दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने करीब आधे घंटे तक मंदिर में पूजा की और भगवान का आशीर्वाद लिया. पूजा के बाद उन्होंने मंदिर के पुजारी के साथ कैमरे के लिए पोज भी किया.

जान्हवी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें मंदिर के गर्भगृह में एक महिला एक्ट्रेस को माला पहनाती है, जबकि एक्ट्रेस के पास दो पुजारी खड़े दिखाई दे रहे हैं. मंदिर के फर्श पर जान्हवी के साथ माला पहनाने वाली महिला भी बैठती है. महिला द्वारा माला पहनाने के बाद दोनों पुजारी मंत्रों का जप करते हैं और फिर जान्हवी को आशीर्वाद देते हैं.

मंदिर में अनुष्ठान के लिए जान्हवी पारंपरिक कपड़े पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि वो एक पुजारी के साथ दिखाई दे रही हैं. इस दौरान जान्हवी गले में माला और माथे पर टीका नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि जान्हवी ने मंदिर में करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की.

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस मंदिर में अकेले नहीं गई थीं, बल्कि उनके साथ ‘आरसी 16’ के डायरेक्टर बुची बाबू सना भी दर्शन के लिए मंदिर गए थे. वे अक्सर अमीरपेठ में हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं, जो उनके घर के पास में ही स्थित है. यह भी पढ़ें: सारा अली खान, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर, जानें नेटवर्थ के मामले में किसने मारी बाजी (Who Is The Richest Among Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor and Ananya Pandey, Know Who Won in Terms of Net Worth)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सारा अली खान की तरह ही जान्हवी कपूर भी भगवान में गहरी आस्था रखती हैं. वो अपनी आस्था के बारे में खुलकर न सिर्फ बात करती हैं, बल्कि जब भी उन्हें मौका मिलता है वो दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच जाती हैं. कुछ समय पहले ही अपने बर्थडे पर जान्हवी तिरुपति के दर्शन करने के लिए गई थीं. तिरुपति ने उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए थे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024
© Merisaheli