Entertainment

चोर हैं जान्हवी कपूर! बचपन में मां से डांट पड़ने के बावजूद अब तक नहीं बदली आदत, आज भी चुराती हैं ये चीज (Janhvi Kapoor is Thief! Despite Being Scolded by Mother in Childhood, This Habit Has Not Changed Till Now, She Still Steals This Thing)

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर लगातार तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाली जान्हवी इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. बेशक जान्हवी लग्जरी लाइफ जीती हैं और उन्हें किसी चीज की कमी नहीं है, बावजूद इसके एक्ट्रेस को चीजें चुराने की आदत है. जी हां, जान्हवी कपूर चोर हैं, यहां हैरत की बात तो यह है कि बचपन में मां से डांट खाने के बावजूद उनकी यह आदत अब तक नहीं बदली है और वो होटल से आज भी एक खास चीज चुराती हैं.

दरअसल, जान्हवी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि वो जब भी होटल जाती हैं तो वहां से तकिया चुरा लेती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो बचपन में भी वो अपने पैरेंट्स के साथ एक किड्स स्टोर गई थीं, जहां उन्होंने कुछ सामान चुरा लिया था. बेटी की इस हरकत को देख मां श्रीदेवी ने ‘तुम चोर हो’ कहते हुए काफी डांट लगाई थी, फिर भी उनकी यह आदत आज भी नहीं बदली है. यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी में बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग दिखीं जान्हवी कपूर, उन्हें अपने हाथ से खिलाया खाना (Janhvi Kapoor Seen With Boyfriend Shikhar Pahariya at Anant-Radhika’s Pre-Wedding Cruise Party, Fed Him Food With Her Hand)

कर्ली टेल्स ने जान्हवी कपूर से जब पूछा कि क्या आप होटलों से कुछ लेती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो तकिए चुराती हैं. इसके बाद जब उनसे फिर पूछा गया कि क्या आप इसके लिए इजाजत लेती हैं या इसे खुद ही उठा लेती हैं? इसका जवाब देते हुए जान्हवी ने कहा कि कभी-कभी. जान्हवी ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग होटलों से तकिए चुराए हैं.

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं इसे हर बार ले जाती हूं, लेकिन जब मैं घर से तकिया ले जाना भूल जाती हूं और मैं ट्रैवल कर रही होती हूं या मेरी लंबी फ्लाइट होती है तो होटल से तकिया ले लेती हूं, ताकि मैं फ्लाइट में सो सकूं. जान्हवी बताती हैं कि होटल से तकिया चुराना जैसे उनकी आदत बन गई है.

इसी इंटरव्यू में जान्हवी ने बताया कि जब वो छोटी थीं, तब अपने पैंरेंट्स के साथ किड्स स्टोर गई थीं और बिना पैसे दिए ही अपने लिए सामान ले लिया था. उन्होंने कहा कि मैं बच्ची थी और मुझे लगता है कि मैं डिज्नी स्टोर में थी, जहां कैंडी या कुछ और था. उस दौरान मुझे पैसों के बारे में समझ नहीं थी, इसलिए मैंने कुछ सामान उठाया और भाग गई.

जब स्टोर से सामान लेने के बाद मैं मम्मी-पापा से मिली और कहा कि मैंने ये सामान लिया और इसके लिए मुझे पैसे नहीं देने पड़े. मेरी इस बात को सुनकर मां ने कहा कि क्या तुम चोर हो…यह कहकर उन्होंने मुझे डांट लगाई थी. हालांकि बड़ी होने के बाद जान्हवी चीजें तो नहीं चुराती हैं, लेकिन वो होटल से तकिए जरूर उठा लेती हैं. यह भी पढ़ें: रात में अक्सर माता-पिता के कमरे में घुस जाती थीं जान्हवी कपूर, श्रीदेवी और बोनी कपूर को लेकर उन्हें सताता था यह डर (Janhvi Kapoor often used to sneak into her parents’ room at night, she was Paranoid about Losing Sridevi and Boney Kapoor)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी है. शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने करीब पांच दिनों में 20.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. एक्ट्रेस ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli