Close

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी में बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग दिखीं जान्हवी कपूर, उन्हें अपने हाथ से खिलाया खाना (Janhvi Kapoor Seen With Boyfriend Shikhar Pahariya at Anant-Radhika’s Pre-Wedding Cruise Party, Fed Him Food With Her Hand)

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr. and Mrs. Mahi) को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 31 मई को रिलीज हुई है. अपनी फिल्मों की चर्चा के बीच जान्हवी इटली में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी अटेंड करने पहुंची हैं. इस सेलिब्रेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जान्हवी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आ रही हैं. इतना ही उन्होंने उन्हें अपने हाथ से खाना भी खिलाया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को कंफर्म हो गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी क्रूज पर हुई, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे. रणवीर सिंह से लेकर अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर जैसे सेलेब्स इस पार्टी में शामिल हुए. करीब चार दिनों तक चली इस पार्टी से जुड़े कई वीडियोज सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक वीडियो में जान्हवी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया एक साथ नजर आए. यह भी पढ़ें: रात में अक्सर माता-पिता के कमरे में घुस जाती थीं जान्हवी कपूर, श्रीदेवी और बोनी कपूर को लेकर उन्हें सताता था यह डर (Janhvi Kapoor often used to sneak into her parents’ room at night, she was Paranoid about Losing Sridevi and Boney Kapoor)

अनंत और राधिका की क्रूज पार्टी से जो वीडियो सामने आया है, उसमें जान्हवी कपूर प्लेट में कुछ लेकर खाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वो किसी से बात कर रही हैं और उनके बगल में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी खड़े हैं. खाते समय जान्हवी अपने हाथ से उन्हें बीच-बीच में खिलाती हुई भी नजर आ रही हैं. शिखर पहाड़िया को इतने प्यार से खाना खिलाते देख जान्हवी के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स ने कमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटाया है. इस वीडियो में शिखर पहाड़िया के लिए जान्हवी कपूर के प्यार को देख एक यूजर ने लिखा है- 'कभी तो किसी को छोड़ दो, उनकी प्राइवेसी की इज्जत करो और उन्हें जीने दो.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'हर किसी की आंखें ओरी के इंस्टाग्राम पर टिकी हुई हैं'. यह भी पढ़ें: काशी पहुंचे Mr. & Mrs. Mahi राजकुमार राव और जान्हवी कपूर, की गंगा आरती, लगाए हर-हर महादेव के नारे (Mr. & Mrs. Mahi RajKummar Rao, Janhvi Kapoor Visit Kashi, Perform Ganga Arti In Varanasi, Video Goes Viral)

बताया जा रहा है कि जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया 15-16 साल की उम्र से ही एक-दूजे के साथ हैं. उनके बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती है और कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है. कुछ समय पहले ही जान्हवी के गले में एक लॉकेट देखा गया था, जिस पर शिखु नाम लिखा हुआ था. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक शिखर के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से दोनों एक-दूजे के साथ नजर आते हैं, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article