Categories: FILMTVEntertainment

Then And Now: छोटे परदे की फुलवा अब ऐसे दिखती हैं, गज़ब के ट्रांसफॉर्मेशन ने बना दिया सोशल मीडिया स्टार! (Jannat Zubair Aka Phulwa Is Now A Social Media Star, See Transformation Pics)

छोटे परदे पर फुलवा किरदार निभानेवाली वह बच्ची जन्नत ज़ुबैर रहमानी याद है आपको, जिसने अपनी मासूमियत और शानदार एक्टिंग दर्शकों के दिल में  लिए जगह बनाई थी. अब वह छोटी बच्ची बड़ी हो है. आज जन्नत सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया स्टार भी बन गई है. आइए देखते हैं इन तस्वीरों में गरीब सी दिखने वाली जन्नत ज़ुबैर रहमानी का जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन.

जन्नत जुबैर रहमानी ने काफी समय तक फुलवा नाम की लड़की  के बचपन का किरदार निभाया था, लेकिन अब बच्ची बड़ी हो चुकी है. जन्नत को अब टेलीविज़न के दूसरे शो के ऑफर मिल गए हैं और कुछ पर अभी बातचीत चल रही है. सीरियल “तुम मिल गए” में उन्होंने तमन्ना नाम के एक  मरीज़ का रोल प्ले  किया है. लेकिन जन्नत को शोहरत  धारावाहिक “भारत के वीर पुत्र- महाराणा प्रताप”  मिली, जिसमें उन्होंने महारानी फूल राठौर के बचपन रोल प्ले किया. जन्नत ने बहुत छोटी उम्र से टीवी सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था और अब अनेक टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों में  एक्टिंग करने की तैयारी कर रही हैं.

 जन्नत को बाल कलाकार के रूप में कई पुरस्कार मिले हैं. शो तू आशिकी के लिए बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी मिला जहाँ उन्होंने पंखुड़ी शर्मा का किरदार निभाया। इसके अलावा जन्नत २०१८ में फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी के साथ दिखाई दी. आज जन्नत एक सोशल मीडिया स्टार हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 15 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. आइए देखते हैं  उनके ट्रांसफॉर्मेशन की  तस्वीरें-

और भी पढ़ें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

Seven Days To A Slimmer You!

Prepping for your wedding can be demanding and stressful; and falling back on stimulants such…

November 23, 2024

जानें टीवी स्टार्स के पसंदीदा पारंपरिक फैशन… (Know The Favorite Traditional Fashion Of TV Stars…)

'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…

November 22, 2024

काही मराठी कलाकार जे एकेकाळी कर्जात बुडाले होते; कोणी पत्नीचे दागिने गहाण ठेवले तर कोणी राहते घर (Marathi Celebrity Who Suffer From Financial Losses)

चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…

November 22, 2024
© Merisaheli