नवरात्रि के अवसर पर सभी माता रानी की पूजा करते हैं और परंपरा के अनुसार कन्याओं को माता का रूप मान उनकी पूजा अर्चना की…
नवरात्रि के अवसर पर सभी माता रानी की पूजा करते हैं और परंपरा के अनुसार कन्याओं को माता का रूप मान उनकी पूजा अर्चना की जाती है. जय भानुशाली और माही विज ने भी कनक पूजा के लिए अपनी नन्ही बिटिया तारा को भारतीय परंपरागत कपड़े और दुपट्टा पहनाकर देवी की तरह सजाया और इतना ही नहीं उन्होंने तारा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.
जय और माही दोनों ने ही तारा का क्यूट विडीओ अपने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसको मिल रहा है लोगों का और जय-माही के सेलिब्रिटी दोस्तों का भी भरपूर प्यार… रश्मि देसाई ने लिखा- ओले… यहां तक कि हम लोग भी इस तरह से दुपट्टा नहीं सम्भाल पाते जैसे तारा ने उसको पकड़ा है और वो रानी की तरह बैठी है!
आप भी देखें ये क्यूट वीडियो…
माही की तरह जय ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तारा का दूसरा वीडियो शेयर किया है जिसमें तारा लग रही हैं बेहद प्यारी और उसी प्यारे अंदाज़ से वो नन्ही माता रानी बन सबको आशीर्वाद भी दे रही हैं.
जय और माही ने सबको कनक पूजा की शुभ कामनाएं दी… माही ने कैप्शन में लिखा जय माता दी और जय ने हैपी कनक पूजा, उनके दोस्तों को तारा का ये अवतार लग रहा है बेहद क्यूट
जैसाकि सब जानते हैं कि जय और माही ने अपने केयर टेकर के दो बच्चों को तारा के पैदा होने से पहले ही गोद लिया हुआ है जिसके चलते वो अक्सर ट्रोल का भी शिकार होते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि तारा के आने के बाद वो अपने दोनों बच्चों को इग्नोर करते हैं या उनमें भेदभाव करते हैं जबकि हर बार माही और जय ट्रोल्सको मुंह तोड़ जवाब देते हैं लेकिन लोगों का क्या है वो बिना सच जाने अपना अंदाज़ा लगाकर जो मन में आए कहते हैं.
हालाँकि लोगों को तारा का ये अंदाज़ काफ़ी प्यारा लग रहा है
वैसे एक ख़ास बात और कि लोगों ने तारा के साथ-साथ जय के हेयर कट भी जमकर कमेंट किया, उन्हें जय का नया हेयर कट ज़्यादा पसंद नहीं आया…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…