Entertainment

कैंसर से जंग हारी टेलीविजन एक्ट्रेस डॉली सोही, कुछ घंटे पहले ही बहन और बदतमीज दिल फेम अमनदीप सोही का भी हुआ निधन (Jhanak Star Dolly Sohi Passes Away Hours After Her Sister Amandeep Sohi Dies of Jaundice)

टीवी इंडस्ट्री से बेहद शॉकिंग और दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. दो टेलीविजन एक्ट्रेस जो बहनें भी थीं, का एक ही दिन अलग अलग बीमारियों से निधन हो गया है. ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही (Dolly Sohi) अब हमारे बीच नहीं रही. वो लंबे समय से जिंदगी और मौत से लड़ रही थीं. डॉली सोही ने आज सुबह 48 साल की उम्र में अंतिम सांस (Dolly  Sohi passes away) ली. डोली सोही सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित (Dolly Sohi dies of cancer) थीं और पिछले काफी दिनों से उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई थी. डॉली के निधन के कुछ घंटे पहले ही उनकी एक्ट्रेस बहन बदतमीज दिल फेम एक्ट्रेस अमनदीप सोही (Amandeep Sohi) का भी निधन हो गया. एक साथ दो एक्ट्रेस के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री और फैंस शॉक में हैं.

भाभी, कलश, देवो के देव- महादेव जैसे शोज करने वाली एक्ट्रेस डॉली सोही (Dolly Sohi Death) पिछले काफी समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं, मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. डॉली को 2023 में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था. हाल ही में उन्हें सांस में लेने की दिक्कत हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि ट्रीटमेंट के बाद उनमें सुधार दिख रहा था, लेकिन फाइनली वो कैंसर से जंग हार गईं. हेल्थ कॉम्प्लिकेशंस की वजह से ही उन्हें ‘झनक’ शो भी छोड़ना पड़ा था, क्योंकि कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं पा रही थीं.

जबकि उनकी बहन अमनदीप सोही की मौत पीलिया से हुई. उन्हें ‘बदतमीज़ दिल’ शो में उनके रोल के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. अमनदीप को पीलिया की वजह से फरवरी में अस्पताल में भर्ती किया गया था. बीमारी की वजह से उनकी कॉम्प्लीकेशन्स और बढ़ गई, उन्हें किडनी फेलियर का सामना करना पड़ा और आखिरकार उनकी मौत हो गई. 

अपनी दो बेटियों की मौत से सोही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है  उनकी फैमिली ने खुद दोनों बहनों के निधन की पुष्टि की और बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli