Entertainment

सोनम की संगीत सेरेमनी में मां श्रीदेवी के इस गाने पर परफॉर्म करेंगी जाह्नवी कपूर (Jhanvi will perform on Sridevi’s Song at Sonam Kapoor’s Sangeet Ceremony)

पिछले कई दिनों से अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की शादी की ख़बरें सुर्खियों में है. अब सोनम के परिवार वालों ने एक स्टेटमेंट जारी करके यह कंफर्म कर दिया है कि दोनों की शादी 8 मई को मुंबई में कुछ चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में होगी. हालांकि सोनम की शादी के लिए पूरी कपूर फैमिली कई दिनों से तैयारियां कर रही है. घर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने के बाद अब संगीत की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें कई सितारे परफॉर्म करने वाले हैं. इन सितारों में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का नाम भी शामिल है.

ताज़ा ख़बरों के अनुसार सोनम की कज़िन जाह्नवी कपूर संगीत में अपनी मां श्रीदेवी के कुछ सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करेंगी. जिनमें ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया हैं’ और ‘किसी के हाथ न आएगी ये लड़की’ जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं. इस संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी अनिल कपूर पर फिल्माए गए गानों पर धमाकेदार डांस परफॉर्म करेंगे.

गौरतलब है कि आनंद आहूजा दिल्ली के मशहूर उद्योगपति घराने से ताल्लुक रखते हैं. वो क्लोथिंग कंपनी ‘भाने’ के सीईओ एंड फाउंडर हैं और वो 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. बता दें कि साल 2014 में सोनम और आनंद की मुलाकात हुई थी. मुलाकात के एक महीने बाद ही आनंद ने सोनम को प्रपोज़ कर दिया था और अब यह जोड़ा 8 मई को शादी के बंधन में बंध जाएगा.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर पति विराट ने दिया यह ख़ास तोहफा

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- प्रायश्‍चित की शुरुआत (Short Story- Prayshchit Ki Shuruvat)

एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…

May 26, 2023

#Confirmed: करण जौहर के बाद  Bigg Boss OTT सीजन 2 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं सलमान खान (After Karan Johar, Salman Khan is all set to host Bigg Boss OTT Season 2)

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…

May 26, 2023

जब नुसरत भरूचा के हाथ से निकल गई थी ये बड़ी फिल्म, मेकर्स ने इस वजह से एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट (When Nushrratt Bharuccha Lost This Big Film, Makers Rejected Actress for This Reason)

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…

May 26, 2023
© Merisaheli