Entertainment

यश और रूही की बर्थडे पार्टी में सितारों ने की खूब मस्ती ! ( Celebrities Enjoyed birthday party of Yash and Roohi)

जानेमाने फिल्म मेकर करण जौहर ने बीती रात अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही के पहले जन्मदिन पर शानदार पार्टी का आयोजन किया था. दोनों बच्चों की इस पार्टी में नन्हें-नन्हें स्टार किड्स ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया.

आपको बता दें कि यश और रूही की फर्स्ट बर्थडे पार्टी में छोटे स्टार किड्स के अलावा उनके स्टार पैैरेंट्स समेत बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए. करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन समेत कई सितारे इस पार्टी में मस्ती करते नज़र आए.

आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए यश और रूही को उनके पहले जन्मदिन की बधाई दी.

यश और रूही के बर्थडे में शामिल अभिनेता वरूण धवन ने इस पिक्चर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.

श्वेता बच्चन नंदा और काजल आनंद के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा यश और रूही की बर्थड् पार्टी में कुछ इस तरह से एन्जॉय करते नज़र आए.

बॉलीवुड के जानेमाने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने बर्थडे पार्टी की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.

यश और रूही की बर्थडे पार्टी में आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी ने भी जमकर मस्ती की.

यश और रूही के फर्स्ट बर्थडे पर पिता करण जौहर ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया था.

यह भी पढ़ें: करण ने बेहद खास अंदाज़ में किया यश और रूही को बर्थडे विश !

[amazon_link asins=’B074LHMN16,B075HGSWG9,B078PGSR5L,B078R4967Z’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1e2e750c-0c9d-11e8-8d39-afe22fd6835a’]

Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025
© Merisaheli