कश्मीर की वादियों में टेरर का दस्तक तो हमेशा रहता है, लेकिन अब वहां स़िर्फ खेल और खिलाड़ी ही पनपेंगे. केंद्र सरकार की खेलो इंडिया स्कीम से प्रदेश में खिलाड़ियों की संख्या में इज़ाफा होगा. सांबा ज़िले में ये प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता का मकसद ख़ासतौर पर गांव की प्रतिभा को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर लाना है.
आगामी ओलिंपिक खेलों में देश की झोली में ज़्यादा से ज़्यादा पदक आएं, उसके लिए इस तरह की योजना बहुत ही फ़ायदेमंद साबित होगी. इतना ही नहीं घाटी में आमतौर पर बच्चों और युवाओं को ग़लत राह पर आसानी से भटकाया जाता है. इस खेल के वजह से मुमक़िन है कि अब युवाओं का ध्यान खेल की ओर बढ़ेगा. उन्हें इस बात का एहसास होगा कि वो भी दुनिया में प्रसिद्ध हो सकते हैं. उनका भी नाम बाकी खिलाड़ियों की तरह स्टार की तरह लिया जा सकता है.
इस प्रतियोगिता में 2800 से भी ज़्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया. ज़िले के 9 ब्लॉक से खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया. केंद्र सरकार की अनूठी पहल खेलो इंडिया योजना का असर देशवासियों को 2020 और 2024 ओलंपिक में देखने को मिलेगा. देश को पदक दिलवाने वाले खिलाड़ियों को चिह्नित करने की दिशा में जारी यह प्रयास प्रशंसनीय है. उम्मीद है कि अब भविष्य में भाग लेने वाले भारतीय ओलंपिक दल में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी, जो सही मायनों में इसके हकदार हैं.
अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच एवं खिलाड़ी अतुल पंगोत्रा ने राज्य में जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रत्येक जिलों में ब्लाक स्तर पर वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग सहित अन्य खेलों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करने को एक प्रशंसनीय कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि जब तक गांवों में छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका नहीं मिलेगा, तब तक पदकों में वृद्धि नहीं हो सकती. शहरी युवाओं की अपेक्षा गांवों के युवा में स्टेमिना अधिक होता है, अगर उनका सही मार्गदर्शन किया जाए तो देश के खेल भविष्य के लिए यह एक अच्छी बात होगी.
खेलो इंडिया में जिस तरह से प्रदेश के युवाओं ने हिस्सा लिया उससे तो यही लगता है कि वो भी बदलाव की बयार का हिस्सा बनना चाहते हैं. वो भी चाहते हैं कि जिस तरह से घाटी की निंदा लोग करते हैं, वो बदल जाएगा. लोगों का नज़रिया भी इससे बदलेगा. देश बदलेगा.
श्वेता सिंह
नीतू कपूरने ऋषी कपूर यांच्या चरित्र 'खुल्लम खुल्ला: ऋषी कपूर अनसेन्सर्ड'मध्ये मुलगी रिद्धिमा कपूरच्या अभिनय…
कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…
स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…
बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…
दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुपाली गांगुली…