Entertainment

67 साल की उम्र में जूनियर महमूद का कैंसर से निधन, रूला गए सबको हंसाने वाले (Junior Mehnood passes away after long battle with stomach cancer)

सिनेमा की दुनिया से सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है. 60 और 70 के दशक के एक्टर कॉमेडियन जूनियर महमूद (Junior  Mehmood) जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया और लोगों को एंटरटेन किया, का निधन (Junior Mehnood passes away) हो गया है. वो पेट के कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर था. उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई थी. और अखिराकर 67 की उम्र में वे कैंसर से जंग (Jr Mehnood dies of stomach cancer) हार गए. अपने पीछे वो पत्नी और बेटों को छोड़ गए हैं.

उनके एक करीबी दोस्त ने जानकारी दी कि कल आधी रात को 2.15 मिनट पर एक्टर ने अपने घर पर ही इस दुनिया को अलविदा कहा.बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जूनियर महमूद के कैंसर से पीड़ित होने का पता तब चला जब जॉनी लीवर (Johnny Lever) उनका हाल चाल लेने पहुंचे और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में जूनियर महमूद को देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल लग रहा था. उनकी ये हालत देखकर उनके तमाम फैंस काफी निराश हो गए थे.  इसके बाद  उनसे मिलने जितेंद्र (Jeetendra), सचिन (Sachin), मास्टर राजू (Master Raju) समेत और भी लोग पहुंचे थे, उनकी हालत देखकर जितेंद्र तो रो पड़े थे. 

जूनियर महमूद ने मौत से कुछ दिनों पहले एक वीडियो में आखिरी इच्छा जाहिर की थी. हॉस्पिटल से घर जाते हुए एक्टर ने कहा था, में सीधा सादा जूनियर आदमी हूं. में चाहता हूं कि बस जब मैं मरूं तो लोग कहें बंदा अच्छा था. चार आदमी भी ये बोल दें तो समझिए जीत चुके आप. और फाइनली जूनियर महमूद ने सच में जिंदगी को हारकर भी जिंदगी को जीत लिया.

बता दें कि जूनियर महमूद का असली नाम मोहम्मद नईम सैय्यद है. उनको जूनियर मोहम्मद नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता महमूद ने दिया था. जूनियर महमूद ने अपने जमाने में राज कपूर को छोड़ कर लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. उन्होंने करीब 256 फिल्मों में अभिनय किया था. जूनियर महमूद का स्टारडम इतना ज्यादा था कि वह तब सेट पर उस समय की सबसे महंगी कार अंपाला से आया करते थे. तब वह कार मुंबई में महज चंद लोगों के पास ही होती थी. 

जूनियर महमूद ने  ‘ब्रह्मचारी’, ‘दो रास्ते’, ‘आन मिलो सजना’, ‘कटी पतंग’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘कारवां’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. उनकी ज्यादातर फिल्में सिल्वर जुबली रही थीं. उनकी तबियत दो महीने से खराब चल रही थी. टेस्ट करने पर उन्हें पेट का कैंसर होने की बात पता चली. उनका कैंसर लिवर और फेफड़ों तक फैल गया है. उन्हें पीलिया भी हो गया था. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024
© Merisaheli