लगभग 50 हज़ार लोगों से भरा हुआ था मुंबई का डी.वाई पाटिल स्टेडियम. फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स को भी जस्टिन के इस कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतज़ार था. जस्टिन 8.15 के क़रीब स्टेज पर आए. लोगों ने बड़ी उम्मीदें बांध रखी थी इस लाइव कॉन्सर्ट से, लेकिन उनकी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब जस्टिन ने अपने कुछ गानों पर केवल लिप सिंक किया. लाइव गानों की उम्मीद लगाकर बैठे फैंस इस बात से निराश हो गए. इसके अलावा जस्टिन ने अपने कई हिट गाने भी नहीं गाए, जिसे देखने के लिए लोग इस कॉन्सर्ट में आए थे. बीबर के इस कॉन्सर्ट की टिकटों की क़ीमत 4 हज़ार से लेकर 77 हज़ार थी, ऐसे में इतनी महंगी टिकट ख़रीद कर वहां पहुंचे लोग ठगा हुआ-सा महसूस कर रहे थे. ख़ैर कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इस शो को एंजॉय भी किया.
जस्टिन बीबर भी कॉन्सर्ट ख़त्म होने के बाद काफ़ी ख़ुश नज़र आए और उन्होंने कहा, “थैंक्यू इंडिया, मैं फिर आऊंगा.”
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…