Categories: FILMTVEntertainment

काजल अग्रवाल बनीं मां, सिंघम एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म (Kajal Aggarwal Became Mother, Blessed With A Baby Boy)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन काजल अग्रवाल के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंज उठी है. काजल ने बेटो को जन्म दिया है. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. प्रेग्नेंसी के दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं. उनकी तस्वीरों और वीडियोज को देख साफ तौर पर कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने पति गौतम किचलू के साथ प्रेग्नेंसी पीरियड तो जमकर एंजॉय किया. काजल के इस अंदाज को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर काजल अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करती रही थीं. कुछ समय पहले ही उन्होंने पिंक कलर के आउटफिट में तस्वीरें पोस्ट की थीं. उन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने मदरहुड पर एक नोट भी लिखा था. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “इसे फेस करते हैं, मदरहुड के लिए तैयारी करना खूबसूरत हो सकता है लेकिन मेसी भी. एक पल आपको लगता है सब कंट्रोल में है तो वहीं दूसरे पल आप परेशान हो जाते हैं. आपको लगता है कि आप ये सब कैसे मैनेज करोगे.” इस पोस्ट के साथ काजल अग्रवाल ने अपने इमोशन्स भी पोस्ट किए थे.

काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी गोदभराई के रस्म की तस्वीरें भी शेयर की थी. उन तस्वीरों में वो रेड कलर की साड़ी में नजर आई थीं. गोदभराई की रस्मों वाली तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनकी वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से शहनाज गिल की कमाई जानकर होश उड़ जाएंगे आपके (Your Senses Will Be Blown Away Knowing Shahnaz Gill’s Earnings From Social Media)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से साल 2020 में 30 अक्टूबर को शादी की थी. उनकी शादी में अनके परिवार वालों के अलावा कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले थे. काजल के पति एक बिजनेसमैन हैं. अब 19 अप्रैल 2022 को उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया है. अब सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने रणबीर-आलिया को दिया ये कीमती तोहफा, जानें और किसने दिया क्या (Deepika Padukone Gave This Precious Gift To Ranbir-Alia, Know Who Gave What)

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- प्रायश्‍चित की शुरुआत (Short Story- Prayshchit Ki Shuruvat)

एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…

May 26, 2023

#Confirmed: करण जौहर के बाद  Bigg Boss OTT सीजन 2 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं सलमान खान (After Karan Johar, Salman Khan is all set to host Bigg Boss OTT Season 2)

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…

May 26, 2023

जब नुसरत भरूचा के हाथ से निकल गई थी ये बड़ी फिल्म, मेकर्स ने इस वजह से एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट (When Nushrratt Bharuccha Lost This Big Film, Makers Rejected Actress for This Reason)

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…

May 26, 2023
© Merisaheli