Categories: FILMEntertainment

डेढ़ महीने बाद काजल अग्रवाल ने दिखाई बेटे नील की झलक, आप भी देखे ये एडोरेबल फोटो (Kajal Aggarwal Shared Cute Photo With Baby Boy Neil Kitchlu, See Adorable Photo)

सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इसी साल अप्रैल में बेटे नील को जन्म दिया है. 19 अप्रैल को काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और उनके बिजनेसमैन पति गौतम किचलू के घर बेबी बॉय का आगमन हुआ. एक्ट्रेस के बेबी बॉय को करीबन 2 महीने होने वाले हैं और अब जाकर काजल ने सोशल मीडिया पर अपने नन्हे- मुन्ने की तस्वीर शेयर की है. बेबी बॉय की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

साउथ और बॉलीवुड की कई सपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है. हालंकि इस तस्वीर में बेबी बॉय का चेहरा क्लियर नहीं दिखाई दे रहा है, मगर थोड़ा बहुत जरूर नज़र आ रहा है. फैंस काफी समय से काजल अग्रवाल के बेटे की एक झलक  देखने के लिए बेचैन हैं. ऐसे में यह तस्वीर उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं है.

काजल अग्रवाल ने बेटे के साथ वाली जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उस पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. इस तस्वीर में काजल पर्पल कलर की टी शर्ट और ब्लैक कलर का लोअर पहने हुए दिखाई दे रही है. बड़ी ही केयरिंग और दुलार के साथ अपनी बाँहों में काजल बेटे नील को लेकर लेटी हुई हैं और एक टक बेटे को निहारे जा रही हैं. फैंस को उनकी और नील की ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है.

काजल ने सोशल मीडिया पर ये जो तस्वीर शेयर की है इसमें नील का चेहरा दिखाई दे रहा है, लेकिन उनकी आँखें नहीं नज़र आ रही हैं. लेकिन फिर भी फैंस इस तस्वीर को देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि देखने में नील बहुत ही क्यूट होगा.

नील के साथ काजल ने इस क्यूट तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘नील कीचलू आई लव ऑफ माय फैमिली. हार्ट बीट’. इस क्यूट फोटो पर फैंस  के साथ काजल के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने शॉकिंग रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, ‘OMG’. वहीं, एक्ट्रेस राशि खन्ना ने हार्ट वाली इमोजी शेयर की है. इसके साथ ही फैंस भी काजल और नील की इस क्यूट तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

और भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में परिवार के साथ पिकनिक मनाने निकली कंगना रनौत, बहन रंगोली, भांजे और पैरेंट्स के साथ शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें (Kangana Ranaut Goes Out On A Picnic With Family In Himachal Pradesh, Shares Photos With Sister Rangoli, Nephew And Parents)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli