Entertainment

शूरा खान संग शादी की खबर पर पैपराजी ने ली अरबाज खान से चुटकी, पूछा- कल कितने बजे आना है?, तो मुंह पर उंगली रख ब्लश करने लगे एक्टर (‘Kal Kitne Baje Aana Hai?’ Arbaaz Khan Can’t Stop Blushing As The Paps Tease Him About His Wedding With Shura Khan)

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान से जब पैपराजी ने उनसे उनकी शादी की खबर के बारे में चुटकी ली तो एक्टर ने ब्लश करते हुए काफी हद शादी की अफवाह को कन्फर्म कर दिया है.

दरअसल बात यह है मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 24 दिसंबर को उमंग पुलिस शो-2023 का आयोजन किया गया था. ये इवेंट मुंबई पुलिस के सम्मान में था. इस इवेंट में अनेक सेलेब्स शामिल हुए. एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान भी इस उमंग पुलिस शो में पहुंचे थे.

Video Source: instant Bollywood

सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में अरबाज रेड कार्पेट पर चलते नजर आ रहे हैं इस दौरान  व्हाइट शर्ट और ब्लू कलर के पैंटसूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे. जैसे ही अरबाज़ ने इवेंट में एंट्री की पैप्स ने क्लिक करना शुरू कर दिया.

एक्टर ने भी पैप्स को जमकर पोज़ दिए. इसी दौरान पैप्स ने अरबाज खान से रूमर्ड गर्लफ्रेंड शूरा खान संग शादी के अफवाह पर चुटकी लेना शुरू कर दिया और उन्हें उनकी आगामी अफवाह वाली शादी की बधाई देना शुरू कर दिया. पैप्स ने अरबाज खान से पूछा- सर कब आना है? सर शादी कहां पर है?”

पैप्स के सवाल सुनकर अरबाज खान ने कुछ रिएक्ट नहीं किया, बस ख़ुशी के मारे ब्लश करने लगे. क्योंकि अभी तक अरबाज ने अपनी शादी की अफवाहों के बारे में कोई बात सोशल मीडिया पर कोई खबर शेयर नहीं की थी.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक- अरबाज खान रविवार को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शूरा खान रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं. रिपोर्ट के अनुसार शादी एक अंतरंग समारोह होगी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. बता दें कि अरबाज और शूरा की मुलाकात उनकी अपकमिंग फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli