Entertainment

काम्या पंजाबी ने टीवी इंडस्ट्री का किया बचाव, बोलीं- ‘यहां कोई यौन शोषण या कास्टिंग काउच नहीं, सब सहमति से होता है…’ (Kamya Punjabi Defended TV Industry, Said- ‘There is No Sexual Exploitation or Casting Couch Here, Everything Happens With Consent…’)

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के कई सेलेब्स खुलकर इंडस्ट्री में होने वाले यौन शोषण (Sexual Exploitation) और कास्टिंग काउच (Casting Couch) जैसे मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं. यहां तक कि कई सेलेब्स इस तरह की घटनाओं का शिकार भी हो चुके हैं और अब मलयालम इंडस्ट्री में इस मुद्दे को लेकर हंगामा मचा हुआ है. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कोहराम मच गया है, जहां कई एक्ट्रेसेस सामने आईं और उन्होंने खुलकर यौन शोषण के आरोप लगाए. ऐसे में कई लोगों का कहना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस तरह के गंदे काम होते रहते हैं, जबकि कई सेलेब्स भी इस पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. इन सबके बीच टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने न सिर्फ अपनी राय रखी बल्कि, उन्होंने टीवी इंडस्ट्री का बचाव करते हुए कहा है कि यहां कोई यौन शोषण या कास्टिंग काउच नहीं, सब सहमति से होता है…’

जी हां, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में बताया किया टीवी इंडस्ट्री सबसे सुरक्षित इंडस्ट्री है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यहां कोई यौन शोषण या कास्टिंग काउच नहीं है, अगर यहां कुछ होता भी है तो वो सब आपसी सहमति से होता है. यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन की तरह सज-संवर कर पवित्रा पुनिया ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, कंफ्यूज्ड हुए फैन्स ने पूछा- ‘क्या आपने शादी कर ली?’ (Pavitra Punia Shared Beautiful Pictures After Dressing Up Like a New Bride, Confused Fans Asked- ‘You Got Married?)

इंटरव्यू में काम्या पंजाबी ने कहा कि टीवी बहुत साफ-सुथरा रहा है. मुझे नहीं पता कि पहले क्या होता था, लेकिन अब यह बहुत साफ-सुथरा है. यहां इस तरह की कोई गंदगी नहीं है, यहां लोगों को मजबूर या किसी तरह से ब्लैकमेल नहीं किया जाता है. टीवी इंडस्ट्री में कोई कास्टिंग काउच या यौन शोषण नहीं है. अगर आप किसी किरदार में फिट बैठते हैं और आपके अंदर टैलेंट है तो आपको शो के लिए चुन लिया जाएगा.

एक्ट्रेस ने आगे कहा- मुझे लगता है कि टेलीविजन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे सुरक्षित जगह है. यहां कोई यौन शोषण नहीं होता है, जो भी होता है आपसी सहमति से ही होता है. यहां कोई भी किसी को रोल देने के बदले उसके साथ सोने के लिए नहीं कह रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने यह भी माना कि टीवी इंडस्ट्री में कुछ कलाकार वुमेनाइजर हैं, लेकिन जब तक सहमति नहीं होती, तब तक वो भी कुछ नहीं करते.

काम्या ने कहा कि कुछ एक्टर वुमेनाइजर हैं, लेकिन अगर आप क्लियर हैं और आपको ऐसा कुछ नहीं करना है तो आप उन्हें रोक सकते हैं. किसी को भी ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है. अगर आप उनसे कहते हैं कि आपको उनके द्वारा टच किया जाना पसंद नहीं है तो आपकी मर्जी के बिना आपको नहीं छुआ जाएगा. एक्ट्रेस ने कहा कि हमने ऐसे एक्टर भी देखे हैं, जो लड़कियों के लिए पागल हो जाते हैं, बावजूद इसके कोई किसी को मजबूर नहीं करता है. यह भी पढ़ें: उर्वशी ढोलकिया पर बढ़ती उम्र का नहीं हो रहा कोई असर, बेटे के साथ तस्वीर देख फैन्स बोले- ‘दिखने में भाई-बहन लग रहे हैं…’ (There is No Effect of Age on Urvashi Dholakia, After Seeing Photo With Son, Fans Said – ‘They Look Like Brother and Sister…’)

बहरहाल, एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि वो कुछ ऐसे लोगों को भी जानती हैं, जो कहते हैं कि उनके साथ कास्टिंग काउच या यौन शोषण जैसी चीजें हुई हैं, लेकिन फिर भी अगर कोई लड़की नहीं चाहती तो उसकी मर्जी के खिलाफ ऐसा कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने आखिर में कहा कि वो फिल्मों या ओटीटी के बारे में नहीं जानतीं, लेकिन टीवी इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘कोण होणार महाराष्ट्राचा लाडका कीर्तनकार’ च्या मंचावर कीर्तनात तल्लीन झाले प्रवीण तरडे (Praveen Tarde immersed himself in kirtan on the stage of Kon Honar Maharashtracha Ladka Kirtankar )

लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…

April 14, 2025

समर सेक्स टिप्स (Summer Sex Tips)

हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…

April 14, 2025

डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या बायोपिकच्या पोस्टरची सोशल मीडियावर हवा (Dr. A.P.J. Abdul Kalam’s biopic poster is trending on social media )

निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…

April 14, 2025

कहानी- अंतिम यात्रा (Short Story- Antim Yatra)

"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…

April 14, 2025
© Merisaheli