पंगा गर्ल कंगना रनौत ने एक बार फिर पंगा ले लिया है. इस बार कंगना रनौत ने पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ से पंगा ले लिया है. किसान आंदोलन को लेकर कंगना रणौत और दिलजीत दोसांझ के बीच सोशल मीडिया पर वॉर शुरू हो गया है. कंगना ने इस मामले में करण जौहर का नाम भी घसीटा है. कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ का ये सोशल मीडिया वॉर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये है पूरा मामला.
ऐसे शुरू हुआ कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ का सोशल मीडिया वॉर
इस पूरे मामले की शुरुआत ऐसे हुई. पहले कंगना रनौत ने बुजुर्ग किसान दादी को बिलकिस बानो बताते हुए उनका मजाक उड़ाया था. कंगना की इस हरकत पर दिलजीत ने लिखा था कि बंदे को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए. बता दें कि कंगना को दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध के बाद से बुजुर्ग सिख महिला के बारे में एक ट्वीट करने के लिए कानूनी नोटिस भी मिला है. इसके बाद दिलजीत ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कंगना पर निशाना साधा. अब ये मामला इतना बढ़ गया है कि कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गया है और दोनों के ट्वीट वायरल हो रहे हैं.
कंगना ने दिया करारा जवाब
कंगना ने दिलजीत को जवाब देते हुए दो ट्वीट में लिखा, ‘सुनो गिद्दों मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनका इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुम लोगों का मुंह काला करूंगी- बब्बरशेरनी’
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में दिलजीत के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, ‘ओ करण जौहर के…, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखीं. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो.’
बात यहां पर रुकी नहीं, कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ ने एक के बाद एक ट्वीट किए और ये वॉर बढ़ता चला गया. दरअसल इस बहस की शुरुआत किसान आंदोलन में आईं दादी को लेकर हो रही ह, जिसे लेकर कंगना ने ट्वीट किया था. बाद में ट्रोल होने के बाद कंगना ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था. फिर इसी ट्वीट को लेकर दिलजीत ने कंगना के लिए ट्वीट किया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और फिर ये बहस सोशल मीडिया वॉर में बदल गई.
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के सोशल मीडिया वॉर के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला…
जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues)…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…