Categories: FILMEntertainment

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उज्जैन मंदिर जाने पर बोली कंगना रनौत, कहा- ‘अच्छा उदाहरण सेट कर रहा है पावर कपल’ (Kangana Ranaut On Anushka Sharma, Virat Kohli Visiting Ujjain Temple, ‘Such A Good Example This Power Couple Is Setting’)

अपने बेबाक और बिंदास अंदाज़ के मशहूर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए क्वीन एक्ट्रेस ने अनुष्का और विराट को पावर कपल कहा है, साथ ही ये भी कहा है कि वे समाज के लिए अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इंटरनेट पर मंदिर के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है.

अपनी इंस्टा स्टोरी में इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अनुषा और विराट की तारीफ़ करते हुए कहा है कि ये कपल कितनीअच्छी मिसाल सेट कर रहा है. उन पर न केवल महाकाल का आशीर्वाद है, बल्कि किसी न किसी  रूप में सनातन धर्म और एक सभ्यता का भी महिमामंडन करता है।

 कंगना ने अनुष्का और विराट को ‘पावर कपल’ बताते हुए ये भी कहा है कि कपल की इस यात्रा से मंदिर और राज्य में टूरिज्म को बढ़ाने में मदद मिलेगी, और इससे ‘देश की अर्थव्यवस्था को मदद’ मिलेगी. इसी के साथ कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में ताली बजाने वाला इमोजी भी एड किया है.

बता दें कि जब भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अपने बिजी रूटीन से समय मिलता है, कपल समय निकालकर मंदिर के दर्शन करने के लिए यात्राओं पर निकल जाता है. इस साल की शुरुआत में कपल बेटी वामिका कोहली के साथ ऋषिकेश और वृंदावन गए थे. वृंदावन में सभी बाबा नीम करोली के आश्रम का विजिट किया जबकि ऋषिकेश में विराट-अनुष्का ने स्वामी दयानंद आश्रम का दौरा किया.

Poonam Sharma

Recent Posts

पलक आणि इब्राहिम अली खानच्या नात्यावर राजा चौधरी खुश, म्हणाले…(Palak Tiwari’s Father Raja Chaudhary Reacts To Her Link-Up With Ibrahim Ali Khan)

पलक तिवारीला आता फक्त श्वेता तिवारीची मुलगी म्हणून ओळखले जात नाही, तर तिने स्वतःचे वेगळे…

September 16, 2023

‘वर्ल्ड मॅरो डोनर डे’ च्या निमित्ताने डोनर्स आणि रुग्ण मुलांसाठी झटणाऱ्या गॉडमदरचा सत्कार (Stem Cell Donors And Godmother Of Thalassemia Affected Children Felicitated On ‘World Marrow Donor Day’)

रक्ताचा कर्करोग किंवा थॅलेसेमिया हा जीवघेणा आजार जास्त करून लहान मुलांमध्ये आढळतो. त्याचा उपचार खर्चिक…

September 15, 2023

कहानी- आख़िरी ख़त (Short Story- Aakhiri Khat)

मेरी वेदना और पल-पल रिसते घावों की पीड़ा से तुम अनजान नहीं हो. सारा दुख-दर्द…

September 15, 2023

बेड से गिरी भारती सिंह, कमर में आई चोट, दर्द में पहुंचीं हॉस्पिटल (Bharti Singh falls off her bed, Hurts her back badly, Rushes to hospital)

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रही…

September 15, 2023

कभी ट्रेन में गाना गाते थे आयुष्मान खुराना, इस फिल्म को देखने के बाद किया एक्टर बनने का फैसला (Ayushmann Khurrana once used to Sing in the Train, After Watching This Film He Decided to Become an Actor)

बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों की वाहवाही लूटने वाले वर्सेटाइल…

September 15, 2023
© Merisaheli