Categories: FILMEntertainment

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उज्जैन मंदिर जाने पर बोली कंगना रनौत, कहा- ‘अच्छा उदाहरण सेट कर रहा है पावर कपल’ (Kangana Ranaut On Anushka Sharma, Virat Kohli Visiting Ujjain Temple, ‘Such A Good Example This Power Couple Is Setting’)

अपने बेबाक और बिंदास अंदाज़ के मशहूर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए क्वीन एक्ट्रेस ने अनुष्का और विराट को पावर कपल कहा है, साथ ही ये भी कहा है कि वे समाज के लिए अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इंटरनेट पर मंदिर के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है.

अपनी इंस्टा स्टोरी में इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अनुषा और विराट की तारीफ़ करते हुए कहा है कि ये कपल कितनीअच्छी मिसाल सेट कर रहा है. उन पर न केवल महाकाल का आशीर्वाद है, बल्कि किसी न किसी  रूप में सनातन धर्म और एक सभ्यता का भी महिमामंडन करता है।

 कंगना ने अनुष्का और विराट को ‘पावर कपल’ बताते हुए ये भी कहा है कि कपल की इस यात्रा से मंदिर और राज्य में टूरिज्म को बढ़ाने में मदद मिलेगी, और इससे ‘देश की अर्थव्यवस्था को मदद’ मिलेगी. इसी के साथ कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में ताली बजाने वाला इमोजी भी एड किया है.

बता दें कि जब भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अपने बिजी रूटीन से समय मिलता है, कपल समय निकालकर मंदिर के दर्शन करने के लिए यात्राओं पर निकल जाता है. इस साल की शुरुआत में कपल बेटी वामिका कोहली के साथ ऋषिकेश और वृंदावन गए थे. वृंदावन में सभी बाबा नीम करोली के आश्रम का विजिट किया जबकि ऋषिकेश में विराट-अनुष्का ने स्वामी दयानंद आश्रम का दौरा किया.

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli