Entertainment

अपनी शादी को लेकर उत्साहित हैं प्रियंकाः कंगना(Kangana Ranaut On Priyanka Chopra’s Reported Engagement: ‘Spoke To Her, She Seems Excited)

कंगना रानौट जो बात करती हैं, डंके की चोट पर करती हैं. लाग-लपेटकर बातें करना उन्हें पसंद नहीं है. भले ही प्रियंका ने अभी तक अपनी शादी व सगाई को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने प्रियंका को बधाई देने के लिए फोन किया था और वे मुझे काफ़ी खुश और उत्साहित लगीं. एक फैशन अवॉर्ड पर दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि,” मैंने प्रियंका से बात की थी और उन्हें बधाई भी दी. वे मुझे बहुत ख़ुश और उत्साहित लगीं. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मुझे बहुत ख़ुशी है. प्रियंका बहुत अच्छी इंसान हैं और वे सारी खुशियों की हक़दार हैं. वे मेरी बहुत अच्छी फ्रेंड हैं. मैं तो शादी और सगाई के बारे में सुनते ही उत्साहित हो जाती हूं. ”

आपको बता दें कि कुछ दिनों से प्रियंका के फिल्म भारत छोड़ने और उनकी व निक जोनास की सगाई की ख़बरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं, क्योंकि भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर हिंट देने की कोशिश की, प्रियंका के फिल्म छोड़ने की वजह निक हो सकते हैं. सुनने में तो यह भी आया है कि प्रियंका के जन्मदिन के अवसर पर ही निक और प्रियंका ने सगाई कर ली और अब निक के जन्मदिन पर दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः किंग खान की बेटी ने कराया फोटोशूट, देखिए कवर गर्ल सुहाना की ग्लैमरस तस्वीरें (Stunning Photoshoot Of Suhana Khan) 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli