कंगना रानौट जो बात करती हैं, डंके की चोट पर करती हैं. लाग-लपेटकर बातें करना उन्हें पसंद नहीं है. भले ही प्रियंका ने अभी तक अपनी शादी व सगाई को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने प्रियंका को बधाई देने के लिए फोन किया था और वे मुझे काफ़ी खुश और उत्साहित लगीं. एक फैशन अवॉर्ड पर दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि,” मैंने प्रियंका से बात की थी और उन्हें बधाई भी दी. वे मुझे बहुत ख़ुश और उत्साहित लगीं. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मुझे बहुत ख़ुशी है. प्रियंका बहुत अच्छी इंसान हैं और वे सारी खुशियों की हक़दार हैं. वे मेरी बहुत अच्छी फ्रेंड हैं. मैं तो शादी और सगाई के बारे में सुनते ही उत्साहित हो जाती हूं. ”
आपको बता दें कि कुछ दिनों से प्रियंका के फिल्म भारत छोड़ने और उनकी व निक जोनास की सगाई की ख़बरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं, क्योंकि भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर हिंट देने की कोशिश की, प्रियंका के फिल्म छोड़ने की वजह निक हो सकते हैं. सुनने में तो यह भी आया है कि प्रियंका के जन्मदिन के अवसर पर ही निक और प्रियंका ने सगाई कर ली और अब निक के जन्मदिन पर दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः किंग खान की बेटी ने कराया फोटोशूट, देखिए कवर गर्ल सुहाना की ग्लैमरस तस्वीरें (Stunning Photoshoot Of Suhana Khan)
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…