Entertainment

#US Polls: कंगना रनौत ने शेयर किया इंटरनेट पर बेस्ट मीम, हंसल मेहता सहित अन्य सेलेब्स ने भी किया रिएक्ट (Kangana Ranaut Shares ‘Best Meme On Internet’, Hansal Mahta And Others Celebs Reacted To US Polls)

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत हुई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर इंटरनेट पर आज का बेस्ट मीम (Best Meme) शेयर किया है. साथ ही फिल्म मेकर हंसल (Hansal Mahta) मेहता सहित अन्य सेलेब्स ने भी ट्रंप की जीत पर अपना रिएक्शन दिया है.

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कंगना ने डॉनल्ड ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की बधाई दी है. कंगना द्वारा शेयर किए गए इस मीम्स में डॉनल्ड ट्रंप और एक्स के मालिक एलन मस्क भगवा रंग के कपड़ों में दिखाई दे रहे है.

असल में एलन मस्क और डॉनल्ड ट्रंप ये फोटो एआई (AI) की मदद से जेनरेट की गई है. बैक राउंड में इंडियन स्टाइल पॉलिटिकल रैली का शो दिखाई दे रहा है. इस फोटो को कंगना ने एक्स पर पोस्ट किया है.

वास्तव में ये फोटो पीएम मोदी के एक रोड शो की है. जिसमें पीएम के फेस की जगह डॉनल्ड ट्रंप का फेस लगाया गया है और दूसरी फोटो योगी आदित्यनाथ की थी, जिस पर एलन मस्क का फेस लगाया गया है. इस मीम को अलग अलग हैंडल से शेयर किया जा रहा है.

इस मीम को पोस्ट करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है – ट्विटर पर आज का बेस्ट मीम. डॉनल्ड ट्रंप को जीत की बधाई.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

कमला हैरिस के हारने और डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बिग बी ने अपना रिएक्शन दिया है.

वीर दास (Veer Das)

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)

हंसल मेहता (Hansal Mahta)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli