अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत हुई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर इंटरनेट पर आज का बेस्ट मीम (Best Meme) शेयर किया है. साथ ही फिल्म मेकर हंसल (Hansal Mahta) मेहता सहित अन्य सेलेब्स ने भी ट्रंप की जीत पर अपना रिएक्शन दिया है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कंगना ने डॉनल्ड ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की बधाई दी है. कंगना द्वारा शेयर किए गए इस मीम्स में डॉनल्ड ट्रंप और एक्स के मालिक एलन मस्क भगवा रंग के कपड़ों में दिखाई दे रहे है.
असल में एलन मस्क और डॉनल्ड ट्रंप ये फोटो एआई (AI) की मदद से जेनरेट की गई है. बैक राउंड में इंडियन स्टाइल पॉलिटिकल रैली का शो दिखाई दे रहा है. इस फोटो को कंगना ने एक्स पर पोस्ट किया है.
वास्तव में ये फोटो पीएम मोदी के एक रोड शो की है. जिसमें पीएम के फेस की जगह डॉनल्ड ट्रंप का फेस लगाया गया है और दूसरी फोटो योगी आदित्यनाथ की थी, जिस पर एलन मस्क का फेस लगाया गया है. इस मीम को अलग अलग हैंडल से शेयर किया जा रहा है.
इस मीम को पोस्ट करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है – ट्विटर पर आज का बेस्ट मीम. डॉनल्ड ट्रंप को जीत की बधाई.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
कमला हैरिस के हारने और डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बिग बी ने अपना रिएक्शन दिया है.
वीर दास (Veer Das)
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)
हंसल मेहता (Hansal Mahta)
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…