रिप्ड जींस को लेकर आजकल विवाद उठ खड़ा हुआ है और इसकी वजह है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का वो बयान जिसमें उन्होंने रिप्ड जींस पर कहा था कि ऐसे कपड़े पहननेवाली महिलाएं बच्चों और समाज को क्या संदेश देंगी. ये हमारे समाज को तोड़ने की तरफ़ ले ज़ा रही है और बच्चों को ग़लत उदाहरण पेश करती है जिससे वो ग़लत रास्ते पर चल पड़ते हैं.
मिस बयान के आते है काफ़ी हड़कंप मच गया था और सबसे पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की प्रतिक्रिया सामने आई थी और फिर एक के बाद एक हर तरफ़ इस बयान की आलोचना होने लगी!
अब कंगना का भी ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने रिप्ड जींस पहने अपनी तस्वीरें शेयर कर बताया है कि रिप्ड जींस कैसे पहनते हैं. उन्होंने युवाओं को सलाह दी है और ट्वीट में लिखा है कि अगर आपको रिप्ड जींस पहननी है तो इस बात का ख़याल रखें कि कूलनेस लेवल इन तस्वीरों जैसा हो, ताकि वो आपका स्टाइल लगे न कि आप बेघर भिखारी जैसे नज़र आएं, जिसे घरवालों से इस महीने का खर्च न दिया हो. ज्यादातर युवा आजकल ऐसे ही दिखते हैं.
कंगना के इस ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया आ रही है, लोग बॉलीवुड को ही कोस रहे हैं कि उनको भारतीय कल्चर अपनाने में शर्म आती है.
Photo Courtesy: Twitter
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (sonu sood) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने…
एक काळ असा होता जेव्हा रामानंद सागर यांची पौराणिक मालिका 'रामायण' पाहण्याची लोकांमध्ये क्रेझ होती.…
बॉलिवूडची बेबो करीना कपूर खान ही फिल्म इंडस्ट्रीतील सर्वात फॅशनेबल अभिनेत्रींमध्ये गणली जाते, जी अनेकदा…
छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम ( shoaib ibrahim) को बिग बॉस-18 (Big…
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) और उनके पति टिम्मी नारंग (Timmy…
लग्नाच्या 4 वर्षानंतर नताशा स्टॅनकोविक आणि हार्दिक पांड्याने घटस्फोट घेतला. घटस्फोटानंतर दोघेही आपला मुलगा अगस्त्य…