Categories: FILMEntertainment

कंगना रनौत से लेकर अनुष्का शर्मा तक इन 6 खूबसूरत पहाड़ी हसीनाओं ने बॉलीवुड में तोड़ें कामयाबी के सारे रिकॉर्ड, आप भी जरूर होंगे इनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने (Kangana Ranaut To Anushka Sharma These 6 Bollywood Actress Belong From Himachal Pradesh And Uttarakhand)

पहाड़ों की तरह ही खूबसूरत और मशहूर हैं ये पहाड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियां. इन पहाड़ी हसीनाओं ने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बनाई है. आइए, हम आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड की ऐसी टैलेंटेड अभिनेत्रियों से, जिनकी खूबसूरती और एक्टिंग के आप भी जरूर कायल होंगे.

1) कंगना रनौत
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की एक्टिंग और निडरता का कौन कायल नहीं होगा. आपको बता दें कि बोल्ड, बिंदास, खूबसूरत कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर अंबाला से हैं और अक्सर छुट्टियों में अपने घर जाती रहती हैं. फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली कंगना रनौत ने फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका, पंगा जैसे कई हिट फिल्मों में काम किया है. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और ड्रग्स माफिया के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाई थी. कंगना रनौत किसी से नहीं डरतीं और जो सही लगता है, वो बोल देती हैं. कंगना रनौत का यही बिंदास अंदाज़ उन्हें दूसरी अभिनेत्रियों से अलग करता है.

2) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा से कौन वाकिफ नहीं होगा. अनुष्का जितनी उम्दा अभिनेत्री हैं, उतनी ही शानदार प्रोड्यूसर भी हैं. अनुष्का शर्मा की मां गढ़वाल से हैं और उनके पिता उत्तर प्रदेश से हैं. ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली सुपरहिट फिल्म के बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अनुष्का शर्मा ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं. परी, पीके, बैंड बाजा बारात, रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान, सुल्तान, सुई धागा, ऐ दिल है मुश्किल, फिल्लौरी, एन एच-10, दिल धड़कने दो जैसी कई फिल्मों में अनुष्का शर्मा के अभिनय को बहुत पसंद किया गया. अनुष्का ने पाताल लोक, बुलबुल जैसी हिट वेब सीरीज भी प्रोड्यूस की हैं. अनुष्का शर्मा की बातों से उनका पहाड़ प्रेम साफ झलकता है, कई बार उन्होंने दर्शकों के सामने पहाड़ी गाने भी गाए हैं.

3) प्रीति ज़िंटा
बॉलीवुड की एक और बिंदास अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा भी शिमला की रहने वाली हैं. डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली प्रीति ज़िंटा ने बॉलीवुड में कदम रखते ही सबका दिल जीत लिया था. एक आर्मी फैमिली में पली-बढ़ी प्रीति ज़िंटा ने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया और हर फिल्म में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. दिल से, लक्ष्य, शोल्जर, मिशन कश्मीर, दिल चाहता है, वीर ज़ारा, कल हो न हो, कभी अलविदा ना कहना जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी प्रीति ज़िंटा अब शादी करके विदेश में रहने लगी हैं, लेकिन अब भी वो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं और अक्सर भारत भी आती रहती हैं.

4) यामी गौतम
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने करियर में काफी चैलेंजिंग रोल किए हैं, इसीलिए बॉलीवुड इंडस्ट्री का नया चेहरा होते हुए भी यामी ने बहुत जल्दी अपनी एक अलग पहचान बना ली है. यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मीं और चंडीगढ़ में पली-बढ़ीं हैं. यामी ने अपनी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ में ही अपनी बेहतरीन अदाकरी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. हिंदी फिल्मों के अलावा यामी गौतम ने तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.

5) उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड की हॉट गर्ल उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नए एल्बम के कारण खूब चर्चा में हैं. उर्वशी ने अपने करियर की शुरुआत ‘सिंह साहब द ग्रेट’ फिल्म से की, इसके बाद उन्होंने सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी, पागलपंती जैसी फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाए. उर्वशी रौतेला पर फिल्माया ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल का गाना ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ बहुत पॉपुलर हुआ था. उर्वशी रौतेला अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं, उनके जिम के वीडियो कई लोगों को प्रेरणा देते हैं. उर्वशी रौतेला बहुत अच्छी डांसर भी हैं. उर्वशी ने 2012 और 2015 में दो बार ‘मिस इंडिया यूनिवर्स’ का खिताब जीता है, जिससे वह कम उम्र में दो बार यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं.

6) सेलिना जेटली
खूबसूरत आंखों वाली सेलिना जेटली भी पहाड़ों यानी शिमला की रहने वाली हैं. हालांकि सेलिना जेटली ने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन दर्शक उन्हें आज भी नहीं भूले हैं. सेलिना जेटली ने अब शादी करके अपना घर बसा लिया है और वो अपनी गृहस्थी में बहुत खुश हैं, लेकिन बॉलीवुड में जब भी पहाड़ी अभिनेत्रियों का जिक्र होगा, तो उसमें सेलिना जेटली का नाम भी जरूर शामिल होगा.

Kamla Badoni

Recent Posts

पितृ पक्ष २०२४ (Pitru Paksha 2024)

अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…

September 18, 2024

मुलांचं शारीरिक आरोग्य (Children’s Physical Health)

मुलांचं आरोग्य चांगले राहावं याकरिता आपण त्यांच्या खाण्यापिण्याबाबत जास्त दक्ष राहतो. त्यांच्या पोषणाकडे दुर्लक्ष होणार…

September 18, 2024

बेरोजगारी भोगली, तर कधी आपल्याच पैशांसाठी भीक मागितली, आता आहे टीव्हीवरील आघाडीची नायिका (Faced Unemployment for Many Months, She Struggled For Money, Today This TV Actress Is Popular )

अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…

September 18, 2024
© Merisaheli