पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जब से ट्वीटर पर वापसी हुई है, उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड सेलेब की बैंड बजाना शुरू कर दी है. अब अब उनके निशाने पर आ गए हैं और पंगा गर्ल उनसे इतनी खफा हो गई हैं कि उन्होंने आमिर (Aamir Khan) को बेचारा (Ranaut slams Aamir Khan) तक कह दिया है.
दरअसल हाल ही में आमिर शोभा डे (Shobha De) की बुक लॉन्चिंग पर पहुंचे थे, जहाँ उनसे ये सवाल पूछा गया कि अगर शोभा डे की बायोपिक बनती है तो कौन सी एक्ट्रेस उनका रोल बखूबी निभा सकती है? इस सवाल के जवाब में आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, “दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसी तमाम एक्ट्रेस हैं जो इस रोल को अदा कर सकती हैं.” इस पर शोभा डे ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ‘आप एक एक्ट्रेस का नाम लेना भूल रहे हैं, जिनका नाम कंगना रनौत है.’ इस पर आमिर ने कहा, “हां, वह भी इस रोल के लिए परफेक्ट होंगी. कंगना इसे बखूबी निभाएंगी. वह बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, वह बहुत वर्सटाइल एक्ट्रेस भी हैं और इस किरदार को बखूबी निभा सकती हैं.”
आमिर खान का ये ऐटिटूड देखकर कंगना का पारा चढ़ गया और उन्होंने ट्विटर पर आमिर खान को लेकर ऐसा ट्वीट (Kangana Ranaut’s latest tweet) कर दिया है, जिससे इंटरनेट का पारा बढ़ गया है. कंगना ने आमिर के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए ने लिखा कि “बेचारा आमिर खान… हा हा, आपने ऐसा नाटक करने की पूरी कोशिश की, जैसे आपको पता ही नहीं है कि मैंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. आपने जिन एक्ट्रेस का जिक्र किया है, उनमें से किसी के पास एक भी नहीं है.” इसके बाद एक्ट्रेस ने शोभा डे को थैंक यू कहते हुए लिखा कि “शोभा जी मुझे आपका किरदार निभाना अच्छा लगेगा.”
कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा, “सॉरी मैं भूल गई थी…मेरे पास चार राष्ट्रीय पुरस्कार हैं और एक पद्मश्री भी. मेरे फैंस ने मुझे याद दिलाया… मुझे यह भी याद नहीं है कि मेरे पास कितने अवार्ड हैं.”
एक और ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, “शोभा जी और मेरे पॉलिटिकल विचारों में मतभेद हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने मेरे आर्ट, हार्ड वर्क और डेडिकेशन का सम्मान किया… आपकी नई बुक के लिए आपको शुभकामनाएं.” कंगना ने अपने एक ट्वीट में ये भी लिखा है कि शोभा डे सुपर इंटेलिजेंट वुमन हैं, वो नहीं चाहेंगी कि कोई ऑर्डिनरी लड़की उनका रोल निभाए.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में लीड रोल करने के साथ ही इसे डायरेक्ट भी कंगना ने ही किया है. फिल्म इसी साल रिलीज़ होनेवाली है. जहां तक आमिर खान की बात है तो फिलहाल उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है. लाल सिंह चड्ढा के बुरी तरह फ्लॉप हो जाने के बाद आमिर ने खुद अनाउंस किया था कि वो थोड़े समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं.
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…