Categories: TVEntertainment

कपिल शर्मा के रिसेप्शन में लगा सितारों का जमवाड़ा, देखें पिक्स (Kapil-Ginni reception: See Pics)

कल रात यानी 24 दिसंबर को कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी (Wife) गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी (Reception Party) का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज शामिल हुए. इस ख़ास अवसर पर कपिल शर्मा ने ब्लैक कलर का बंदगला सूट और गिन्नी ने पेस्टल ब्लू कलर का शिमरी गाउन पहन रखा था. आपको याद दिला दें कि  कपिल और गिन्नी ने इसी महीने जालंधर में शादी की थी. पंजाब में दो रिसेप्शन करने के बाद उन्होंने कल ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े फ्रेंड्स के लिए पार्टी का आयोजन किया. जिसमें बड़े और छोटे पर्दे के सितारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.  इस रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, रेखा, अनिल कपूर, फराह खान, सोनू सूद, रवीना टंडन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, सोहेल खान, सलीम खान, टेनिस स्टार साइना नेहवाल और अन्य सेलेब्स भी यहां मौजूद रहे.

पार्टी के होस्ट कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी

पार्टी के प्रमुख आकर्षण दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

एवरग्रीन स्टार्स धर्मेन्द्र और जितेन्द्र

अमीषा पटेल

अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी 

भारती सिंह अपने पति के साथ

दिव्या दत्ता

फरहा ख़ान सोनू सूद और अपारशक्ति खुराना के साथ

गुरमीत चौधरी  अपनी पत्नी देबलीना के साथ

जयभानुशाली अपनी पत्नी के साथ

करण जौहर

कार्तिक आर्यन

कीकू शारदा अपनी पत्नी के साथ

कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ

राहुल महाजन अपनी पत्नी के साथ 

टीवी स्टार रश्मि देसाई

मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और उनकी पत्नी 

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला

टेनिस प्लेयर सायना नेहवाल

रवीना टंडन और उनके पति

रेखा और कृति सन

सलमान के पिता सलीम और उनके भाई सोहेल ख़ान

वरीना हुसैन 

ये भी पढ़ेंः 2018 में ये फिल्में हुईं बुरी तरह फ्लॉप (Check Out The Biggest Flops Of 2018)

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

‘पीकू’ की दोबारा रिलीज़ पर इमोशनल नोट के साथ दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को याद किया… (Deepika Padukone remembers Irrfan Khan with an emotional note on the re-release of ‘Piku’…)

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…

April 19, 2025

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025
© Merisaheli