कपिल शर्मा इन दिनों कुछ ज़्यादा ही ख़बरों में हैं. पहले सुनील ग्रोवर और चंदन भास्कर से लड़ाई के चलते, तो इस बार आमिर खान को रेस में पीछे छोड़कर. एडवांस टैक्स भरने वालों की टॉप 10 लोगों की लिस्ट में कपिल भी शामिल हो गए हैं. कपिल शर्मा जितना एक महीने में कमाते हैं, कई बॉलीवुड ऐक्टर्स उतना एक साल में कमा पाते हैं.
कपिल शर्मा ने फाइनेंशियल साल 2016-17 में सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स भरा है. इस लिस्ट में सलमान खान सबसे ऊपर हैं, उन्होंने 44.5 करोड़ रुपए टैक्स भरा है, जबकि दूसरे नंबर पर हैं अक्षय कुमार, जिन्होंने 29.5 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा हैं. ऋतिक रोशन ने इस साल 25.5 करोड़ रुपये, जबकि कपिल ने 23.09 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है. पांचवें नंबर पर हैं रणबीर कपूर, जिन्होंने 16.5 और नंबर 6 पर अपनी जगह बनाने वाले आमिर खान ने 14.8 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा है.
करण जौहर 11.7 करोड़ टैक्स भर कर सातवें नंबर पर हैं. आठवें नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं, जिन्होंने 10.25 करोड़ रुपए टैक्स दिया है. नौवें नंबर पर आलिया भट्ट हैं, उन्होंने 2.9 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा है. सबसे आखिर में नाम है करीना कपूर खान का, जो 3.9 करोड़ रुपए का टैक्स भरकर 10 नंबर पर हैं.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…