Entertainment

आज से 20 साल पहले इसी होटल में कोरस सिंगर के रूप में परफॉर्म करने आए थे कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने याद किया अपने बीते दिनों को, बोले- पिछले 2 दशकों में कितनी बदल गई है उनकी लाइफ (Kapil Sharma recalls how his life has changed in last 2 decades, says- Aaj se 20 saal pehle main isi hotel mein perform karne aaya tha as a chorus singer)

इसमें कोई शक नहीं है कि कपिल शर्मा देश के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियंस में से एक हैं. उनकी फैंन-फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान कपिल शर्मा ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में उनकी लाइफ कितनी बदल गई है.

इवेंट के दौरान कॉमेडियन ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए कहा- आज से 20 साल पहले मैं इसी होटल में किसी सिंगर के साथ आया परफॉर्म करने के लिए. कोरस सिंगर के रूप में … प्लेबैक सिंगर के तौर पर. आज 20 साल बाद मुझे इसी होटल में अवॉर्ड मिल रहा है. मैं भगवान का बहुत शुक्रगुजार हूं.

कपिल ने ये भी बताया कि जब उन्हें इस शो को शुरू किया था तो चैनल वालों ने उन्हें 24 से अधिक एपिसोड करने की परमिशन नहीं दी थी. शो की अवधि सिर्फ 3 महीने की थी. और आज 12 साल हो ग़ए हैं. मेरी जर्नी बहुत कामयाब रही है. मैंने थिएटर से शुरुआत की थी.

मैंने दिल्ली में बहुत साल बिताए हैं और फिर मैं मुंबई शिफ्ट हो गया. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने मुझे ये रास्ता दिखाया. रियलिटी शो में सिलेक्ट होने के बाद बहुत सी चीज़ें बदल गईं.

जैसे पहली बार जब मैं फ्लाइट में बैठा. बहुत अच्छा लगा. लाइफ में बहुत से उतार और चढ़ाव आए. लेकिन मुझे लगता है कि यही लाइफ है.

पहले कपिल शर्मा के शोक नाम ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ था और कॉमेडियन ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो को होस्ट करते हैं’. शो के अलावा कपिल ने किस किस को प्यार करूं, फिरंगी, ज़्विगतो और द क्रू जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli