टीवी के मोस्ट पॉपुलर ‘द कपिल शर्मा’ शो (Kapil Sharma) ना सिर्फ कपिल की वजह से बल्कि शो के बाकी कलाकारों की वजह से भी हिट है. कपिल जहां इस शो की जान हैं तो बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंस के बिना भी इसका हिट होना मुश्किल है. इस शो के मुख्य किरदारों में से एक है चंदू चाय वाला. चंदू आज जो भी हैं, अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हैं. भले ही वो शो में चंदू चाय वाले का किरदार निभाते हुए नजर आते हैं, लेकिन उनकी असल जिंदगी इससे बिल्कुल अलग है. आइए जानते है चंद्र प्रभाकर की लाइफ स्टाइल के बारे में.
चंदन के एक दिन के काम की कीमत है लाखों में – चेहरे पर मासूमियत लिए अपने टूटे फूटे डायलॉग्स से लोगों को हंसाने वाले चंदू उर्फ चंदन प्रभाकर ‘द कपिल शर्मा शो’ में बेहद बेचारा और गरीब किरदार दिखाया गया है. लेकिन बात करें उनकी असल जिंदगी की तो वो बेहद शानदार लाइफ मेंटेन करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में चंदन प्रभाकर के पास 15 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति थी. वो प्रति एपिसोड पांच से सात लाख रुपए चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो विज्ञापन से, ब्रांड एंडोर्समेंट से और सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.
महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन – एक टाइम पर बेहद गरीबी देख चुके चंदन प्रभाकर आज कई महंगी गाड़ियों के मालिक हैं. उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनकी गैराज की शान बढ़ाने के लिए उनके पास बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 320 डी जैसी लग्जरी कार के साथ साथ कुछ और कार भी हैं, जिन्हें वो इस्तेमाल में लेते हैं. हाल ही में चंदन ने XUV 700 खरीद कर सोशल मीडिया पर अपडेट किया था, जिसके बाद फैंस ने उन्हें खूब बधाई दी थी.
क्लासी घर में रहते हैं चंदन – सिर्फ महंगी कार ही नहीं बल्कि चंदन प्रभाकर का मुंबई में बेहद महंगा घर है. उनके शानदार और खूबसूरत घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. घर के फर्नीचर से लेकर घर का बाकी सामान बेहद लक्जरी है.
कपिल के बचपन के दोस्त हैं चंदन – कपिल के शो में कई बार आपने ये कहते सुना होगा कि चंदू उनके बचपन के दोस्त हैं और दोनों ने ही कॉमेडी के दुनिया में आज अच्छी खासी पहचान बना ली है. चंदन प्रभाकर ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में कपिल के साथ स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में दस्तक दी थी. हालांकि शो के विनर कपिल शर्मा बने, तो वहीं शो के रनरअप चंदन रहे थे. इसके बाद उन्होंने मुड़ के नहीं देखा और आज वो कपिल शर्मा के शो में लोगों का दिल जीत रहे हैं.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…