Entertainment

फ्रेंड के लिए रैपर बने सनी देओल के बेटे करण देओल, देखें वायरल वीडियो (Karan Deol rapping at best friend’s wedding is breaking the internet. Watch viral video)

यह तो हम सभी जानते हैं कि सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे (Son) करण देओल (Karan Deol) जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करनेवाले हैं. लगता है कि बड़े पर्दे पर पदार्पण के लिए करण ने कमर कस ली है और इसकी पूरी तैयारी की है. जी हां, करण एक्टिंग के साथ-साथ दूसरे हुनर में भी माहिर दिख रहे हैं.

हाल ही में करण देओल के बेस्टफ्रेंड यश डोंगरे शादी के बंधन में बंधे. यश डोंगरे मशहूर फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के बेटे हैं. शादी के अवसर पर करण अपने फ्रेंड के लिए रैप करते हुए स्पीच दी और अपने दोस्त के बारे में रैप करते हुए अपने दिल की बात कही.

यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. करण ने यश के लिए रैप करते हुए बहुत-सी बातें कहीं. वहां मौजूद सभी लोगों ने उनके इस स्टाइल को बहुत पसंद किया और इसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. करण ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,” तुम्हारे नए जीवन की शुरुआत के लिए मेरे पास देने के लिए प्यार के सिवा और कुछ नहीं है यश. मैं तुम्हें तबसे जानता हूं, जब हम बहुत छोटे थे और अब मैं तुम्हें मैरिड मैन बनते हुए देख रहा हूं. इस रैप में इस्तेमाल किए गए सभी शब्द मायने रखते हैं. मैं बेस्ट मैन बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

काम की बात करें तो करण जल्द ही फिल्म पल पल दिल के पास फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर उनके पापा सनी देओल हैं. पिछले महीने सनी देओल ने पल पल दिल के पास का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि एक पिता के लिए अपने बच्चे को उसका लक्ष्य प्राप्त करते हुए देखना बेहद गर्व की बात होती है.

इस फिल्म का टाइटल करण के दादा धर्मेन्द्र की फिल्म ब्लैकमेल के गाने से लिया गया है और यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज़ होनेवाली है.

ये भी पढ़ेंः अर्जुन कपूर से शादी को लेकर मलाइका ने पहली बार कही ये बड़ी बात (Malaika Arora Statement On Marriage With Arjun)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli