Close

अर्जुन कपूर से शादी को लेकर मलाइका ने पहली बार कही ये बड़ी बात (Malaika Arora Statement On Marriage With Arjun)

कुछ दिन पहले सुनने में आया था कि फिल्म इंडस्ट्री के नए लव बर्ड्स मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जल्द से जल्द अपने रिश्ते (Relationship) को नया नाम देना चाहते हैं. खबर यह थी कि अर्जुन और मलाइका अगले महीने यानी अप्रैल में क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी (Marriage) के बंधन में बंधने वाले हैं. वैसे अगर आप इस तरह की खबरों को पढ़कर मलाइका और अर्जुन की शादी की तस्वीरों के इंतजार में बैठे हैं तो आपको ये खबर पढ़कर निराशा हो सकती है. दरअसल खुद मलाइका ने ही अपनी शादी की खबरों का खंडन कर दिया है. Malaika Arora With Arjun Kapoor मलाइका हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब मलाइका से उनकी शादी से जुड़ा सवाल किया गया तो मलाइका ने कहा कि, ''ओह गॉड नहीं नहीं....ये सब मीडिया द्वारा बनाए गए किस्से हैं.' इसी के साथ मलाइका खूब हंसती है. उन्होंने आगे कहा, ''हर कोई एक रिलेशन तो चाहता ही है. इस बारे में मुझसे कई लोगों ने कहा था कि मुझे तलाक नहीं लेना चाहिए, लेकिन मैं फैसला ले चुकी थी. अब मैैं अपने लिए फैसले से बहुत खुश हूं. जो हुआ अच्छा ही था.'' मलाइका ने आगे कहा, "मुझे लगता है सभी मूव ऑन करके प्यार और एक साथी पाना चाहते हैं. कोई ऐसा जिसके साथ आपका सामंजस्य हो. अगर ऐसा हो जाता है तो आप लकी हैं. आपको जीवन में खुश रहने का दूसरा मौका मिल गया." Malaika Arora With Arjun Kapoor अब मलाइका की बात पर भरोसा किया जाए या नहीं ये तो हम आपको साफ साफ नहीं कह सकते. हां लेकिन इतना जरुर है कि मलाइका अपनी शादी को लेकर कुछ भी साफ नहीं कह रही हैं. कुछ दिन पहले ही मलाइका अर्जुन के परिवार के साथ छुट्टियां मनाती हुई नजर आई थी. जिसके बाद से अंदाजा लगाया गया कि मलाइका अर्जुन के परिवार के साथ घुलने मिलने के लिए कोई भी मौका हाथ से नहीं देना चाहती हैं. Malaika Arora With Arjun Kapoor आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर भी एक टॉक शो में पहुंचे थे. वहां उनसे पूछा गया था, ''क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड को अपने परिवार से मिलवाएंगे?' इस पर अर्जुन कहते हैं, 'ऐसा होना है. बहुत कुछ है जो परिवार में पिछले कुछ महीने में हुआ है. इसने मुझे जीने का नया नजरिया दिया है.'' ये भी पढ़ेंः दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा की हुई शादी, देखें वेडिंग पिक्स व वीडियो (Saira Banu And Dilip Kumar’s Grandniece Sayyeshaa Saigal Got Married, See Pics)

Share this article