करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण 6 (Koffee With Karan Season 6) पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और के.एल राहुल (K. L. Rahul) वाला एपिसोड (Episode) कौन भूल सकता है. इस एपिसोड में हार्दिक और राहुल द्वारा महिलाओं पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर इतना बवाल हुआ कि बीसीसीआई ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था, लेकिन अब यह बैन हटा लिया गया है. इस खबर से सबसे ज़्यादा खुशी करण जौहर को हुई है. करण जौहर ने अब जाकर चैन की सांस ली है.
इस बारे में बात करते हुए करण ने एक इंटरव्यू में कहा,”मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि उनपर से बैन हटा दिया गया है. उन्हें एक और मौक़ा मिलना चाहिए था और बोर्ड ने उन्हें एक और मौक़ा देकर बहुत अच्छा किया”. आपको याद दिला दें कि पांड्या और राहुल पहले ही बीसीसीआई का प्रकोप झेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक चार ODIs मिस कर दिया है.
जब करण से पूछा गया कि जब उस एपिसोड की इतनी आलोचना की गई तो क्या वे असहज महसूस कर रहे थे? इस सवाल का जबाव देते हुए करण ने कहा कि जब आप शो होस्ट करते हैं तो दिमाग में बहुत-सी चीज़ें चलती रहती हैं. कई बार हमारा सबकॉन्शियस माइंड काम करना बंद कर देता है और होस्ट टेकओवर कर लेता है. मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि इस वक़्त में अनकंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहा था.
करण से पूछा गया कि जिस तरह से हार्दिक और राहुल को चारों ओर से आलोचना का सामना करना पड़ा, क्या उसके लिए वे ख़ुद को ज़िम्मेदार मानते हैं, इस पर करण ने कहा कि ”हां, मैं ख़ुद को ज़िम्मेदार मानता हूं, क्योंकि वे प्रश्न मैंने ही पूछे थे. मैंने उसके लिए माफी भी मांगी थी, शो में हम बेबाक़ बातचीत करते हैं, लेकिन कभी-कभी चीज़ें हाथ से निकल जाती हैं. उस समय यह मेरे दिमाग़ में नहीं आया. हार्दिक और राहुल ने उसकी कीमत चुका दी है. मेरी मां ने मुझसे बाद में कहा भी कि मुझे शो एयर करने से पहले दो बार सोचना चाहिए था, शायद वे सही कर रही थीं. मैं उन दोनों से बड़ा हूं और शो का होस्ट हूं. मुझे उस वक़्त इस बात का एहसास नहीं हुआ और इसके लिए मैं माफी मांग चुका हूं. ”
ये भी पढ़ेंः देखिए प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की शादी की तस्वीरें (Prateik Babbar And Sanya Sagar Got Married, See Pics)
उषा वधवा “रिश्ते इतनी आसानी से नहीं तोड़े जाते. विवाह तो वैसे भी दो अलग-अलग…
बंगाली बाला बिपाशा बसु का एक वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस…
21 जून से नेटफ्लिक्स पर मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का…
पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो'…
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में…