Categories: FILMTVEntertainment

सिद्धार्थ मल्होत्रा को खटकते थे ये स्टार्स, रह चुके हैं सिद्धार्थ के दुश्मन (Karan Johar To Alia Bhatt, Sidharth Malhotra Has Clashed With These Stars)

अक्सर शांत दिखने वाले बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) न सर्फ अपने काम को लेकर बल्कि कई कंट्रोवर्सी के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं. उनका कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ बड़ा पंगा हो चुका है, जिसमें उनके गॉड फादर से लेकर उनकी एक्स गर्ल फ्रेंड का नाम भी शामिल है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करण जौहर – बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से इंटरड्यूस कराने वाले फिल्म मेकर करण जौहर के साथ अब सिद्धार्थ की काफी अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन एक वक्त ऐसा आया था कि दोनों के बीच दरार आने की खूब खबर बॉलीवुड गलियारों में चर्चित हुई थीं. हालांकि वजह क्या थी इस बारे में अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें: करण जौहर के वॉर्डरोब में है करोड़ों का कलेक्शन, क्लोसेट देख फराह खान की भी हुई सिट्टी पिट्टी गुम (There Is A Collection Of Crores In Karan Johar’s Wardrobe, Farah Khan Was Also Surprised To See The Closet)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट – आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से डेब्यू किया था. ये ही वो फिल्म थी जिससे आलिया और सिद्धार्थ एक दूसरे को डेट करने लगे थे. हालांकि उन्होंने कभी भी इस रिश्ते को जगजाहिर नहीं लिया था, लेकिन दोनों के बीच जब ब्रेकअप हुआ तो कई इवेंट्स पर इन दोनों के बीच खटास सामने आई थी.

ये भी पढ़ें: जब वेजिटेरियन कार्तिक आर्यन को रोज खाने पड़े 25 अंडे, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vegetarian Karthik Aryan Had To Eat 25 Eggs Daily, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कमाल आर खान – कमाल आर खान इंडस्ट्री के वो शख्स हैं जो किसी भी बड़े से बड़े और छोटे से छोटे स्टार्स से पंगा लेने से नहीं डरते. अक्सर वो बॉलीवुड की कई फिल्मों की समीक्षा कर एक्टर्स को खरी खोटी सुनाते हैं. कमाल के निशाने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी रह चुके हैं. क्रिटिक केआरके ने सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के रिश्ते को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘कियारा आडवाणी जल्द ही सिद्धार्थ को लात मार देगी’ हालांकि यहां सिद्धार्थ ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके फैंस ने कमाल खान की खूब क्लास लगाई थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर – सिद्धार्थ मल्होत्रा की राइवल लिस्ट में कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर भी शामिल रहे हैं. बॉलीवुड में जब सिद्धार्थ ने एंट्री ली थी तब रणबीर कपूर के साथ उनके रिश्ते मधुर थे, लेकिन बताया जाता है जैसे ही आलिया भट्ट की जिंदगी में रणबीर ने दस्तक दी सिद्धार्थ को रणबीर खटकने लगे. बॉलीवुड की कई पार्टीज में उन्हें रणबीर को इग्नोर करते देखा गया है.

ये भी पढ़ें: इन 5 फिल्मों के ऑफर को ठुकरा चुके हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Siddharth Malhotra Has Turned Down The Offer Of These 5 Films, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वरुण धवन – एक समय पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बेस्ट फ्रेंड रहे वरुण धवन के साथ भी अनबन रह चुकी है. इसकी वजह भी आलिया भट्ट रही हैं. बताया जाता है वरुण के साथ आलिया की बढ़ती दोस्ती सिद्धार्थ को पसंद नहीं थी इसलिए वरुण के साथ उन्होंने दूरी बना ली थी.

Khushbu Singh

Recent Posts

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025
© Merisaheli