Categories: TVEntertainment

10 महीने का हुआ टीवी के नैतिक का बेटा, करण मेहरा और निशा ने ऐसे किया सेलिब्रेट (Karan Mehra And Nisha Rawal celebrated their son’s 10th month Birthday)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक यानी करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के बेटे कविश मेहरा पूरे 10 महीने के…

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के बेटे कविश मेहरा पूरे 10 महीने के हो गए हैं. जी हां, जब से करण और निशा मॉमी पापा बने हैं तब से अपने लाडले के साथ सेलिब्रेशन के नए-नए बहाने ढूंढते रहते हैं. करण और निशा अपने बेटे के जन्म के बाद से हर महीने उनका बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. बीते 14 अप्रैल को कविश 10 महीने के हो गए और उनका पहला दांत भी निकल आया, जिसे मॉमी निशा और पापा नैतिक ने बेहद ही ख़ास तरीके से सेलिब्रेट किया.

इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें करण और निशा ने अपने बेटे कविश के इंटाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आप भी देखें छोटे पर्दे के चहेते नैतिक के बेटे की क्यूट तस्वीरें.

यह भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है की देन है रियल लाइफ की ये जोड़ियां

 

 

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli