Categories: TVEntertainment

Pics: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक के बेटे का हुआ अन्नप्राशन ( Karan Mehra Son Kavish Annaprashan Ceremony )

लोकप्रिय टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा यानी हिना ख़ान, जहां बिग बॉस में सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं उसी सीरियल में…

लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी हिना ख़ान, जहां बिग बॉस में सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं उसी सीरियल में नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा फैमिली के साथ मज़े कर रहे हैं. हाल ही में  करण ने अपने बेटे कविश की अन्नप्राशन सेरेमनी आयोजित की. इस सेरेमनी में करण ने बेटे को अन्न खिलाया. इस दौरान कविश मॉम निशा रावल की गोद में बैठे नज़र आए. अन्नप्राशन सेरेमनी में फैमिली मेंबर्स शामिल हुए. करण-निशा का बेटा कविश 5 महीने का है. कविश का जन्म इसी साल 14 जून को हुआ था. बता दें कि करण और निशा ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया और फिर नवंबर 2012 में शादी कर ली. करण ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट भी रहे हैं. उन्होंने लाइफ ओके चैनल के शो ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ में काम किया है. निशा भी टीवी एक्ट्रेस हैं. इसके अलावा निशा ने टीवी शो ‘आने वाला पल’, ‘केसर में भी काम किया है. वे रियलिटी शो ‘नच बलिए’ (2012-13) में हसबैंड करण के साथ नज़र आई थीं.

ये भी पढ़ेंः देखिए हल्दी, मेंहदी, कॉकटेल और रिसेप्शन में क्या पहनेंगी भारती

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli