FILM

पत्नी बिपाशा बसु के गुस्से से काफी डरते हैं पति करण सिंह ग्रोवर, कुछ ऐसी है दोनों के बीच की बॉन्डिंग (Karan Singh Grover is very afraid of wife Bipasha Basu’s anger, such is the bonding between them)

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ अपनी फैमिली लाइफ के हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. दोनों की शादी को सात साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन जब भी कपल से सवाल किया जाता है कि घर में आखिर किसकी सबसे ज्यादा चलती है तो एक्टर हमेशा यही जवाब देते हैं कि बिपाशा बसु का ही घर में दबदबा बना रहता है. एक शो में एक्टर ने खुद ही इसका ज़िक्र किया था कि वो पत्नी बिपाशा बसु के गुस्से से बेहद डरते हैं. इसके साथ ही कपल ने अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बताया था. आइए जानते हैं.

कहा जाता है कि शादी के बाद से ही दोनों मिलकर घर चलाते हैं, लेकिन दबदबा बिपाशा का ही बना रहता है. वैसे तो करण सिंह ग्रोवर अपनी फैमिली के साथ बेहद खुश हैं, लेकिन कई बार जब बिपाशा उन पर गुस्सा करती हैं तो एक्टर घबरा जाते हैं. एक शो में खुद एक्टर ने इस बात का ज़िक्र मज़ाकिया अंदाज़ में किया था. यह भी पढ़ें: जब अमीषा पटेल के एक कमेंट से तिलमिला गई थीं बिपाशा बसु, पलटवार करते हुए एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Bipasha Basu was shocked on a comment of Ameesha Patel, Actress Said This while Retaliating)

एक शो में जब करण और बिपाशा पहुंचे थे, तब एक्टर ने बताया था कि उनकी शादी एक बंगाली परिवार में हुई है. ऐसे में बिपाशा के जो पंडित जी हैं वो उन्हें करण सिंह ग्रोवर की जगह ‘करण सिंह गोबोर’ कहते हैं. इसके साथ ही वो अपनी पत्नी बिपाशा के गुस्से से भी काफी दुखी हैं.

करण की बात सुनने के बाद बिपाशा ने भी कहा था कि मैं बंगाल से हूं, बंगाल टाइग्रेस… बिपाशा के इतना कहने के बाद करण ने बताया था कि बिपाशा ज्यादा कुछ नहीं करतीं, बस कहती हैं कि ये यहां था तो उसे वहां क्यों कर रख दिया, ऐसा क्यों किया, वैसा क्यों किया वगैरह-वगैरह…

इसके बाद बिपाशा ने कहा था कि बस एक लुक दे दो बाकी सारी चीजें अपनी जगह पर अपने आप चली जाती हैं. बिपाशा ने इसके साथ ही बताया कि वो गुस्से में अपने पति करण को कैसे डील करती हैं? एक्ट्रेस के अनुसार, साइलेंट ट्रीटमेंट एक ऐसा हथियार है जो सबसे ज्यादा असरदार होता है, इसलिए जब गुस्सा आए तो चुप हो जाओ और बस देखो क्या-क्या होता है? यह भी पढ़ें: सोने से पहले हनुमान चालीसा सुनती हैं बिपाशा बसु की लाडली देवी, बेटी को अभी से हिंदू संस्कार सिखा रहे करण-बिपाशा पर फैंस हुए फिदा (Bipasha Basu’s Daughter Devi Listens To ‘Hanuman Chalisa’ Before Sleeping, Karan-Bipasha are teaching Devi Hindu rituals, Fans shower love)

बहरहाल, भले ही करण अपनी पत्नी बिपाशा के गुस्से से डरते हैं, लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. आपको बता दें कि करण और बिपाशा ने 30 अप्रैल 2016 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. कहा जाता है कि फिल्म ‘अलोन’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. यह बिपाशा की पहली और करण सिंह ग्रोवर की तीसरी शादी है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli