Close

सोने से पहले हनुमान चालीसा सुनती हैं बिपाशा बसु की लाडली देवी, बेटी को अभी से हिंदू संस्कार सिखा रहे करण-बिपाशा पर फैंस हुए फिदा (Bipasha Basu’s Daughter Devi Listens To ‘Hanuman Chalisa’ Before Sleeping, Karan-Bipasha are teaching Devi Hindu rituals, Fans shower love)

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों भले ही एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए हर पल अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) इन दिनों लाडली देवी संग पेरेंटिंग भी एंजॉय कर रहे हैं और बेटी से जुड़ी अपडेट्स डेली शेयर करते रहते हैं. दोनों अपने सोशल मीडिया पर देवी के साथ खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसमें देवी की क्यूट शरारतें देखकर फैंस उन पर फिदा हो जाते हैं.

हाल ही में बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लाडली का एक ऐसा ही क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लगता है कि बिपाशा अभी से अपनी लिटिल एंजल को हिंदू संस्कार सिखा रही हैं. जी हां, बिपाशा ने अपनी बेटी का नाम जितना आध्यात्मिक रखा है, वैसे ही संस्कार भी अभी वह अपनी बेटी को दे रही हैं. वो बेटी को सुलाते समय लोरी या बॉलीवुड गाने नहीं, हनुमान चालीसा सुनाती हैं और हनुमान चालीसा और कोई नहीं बल्कि पापा करण सिंह ग्रोवर सुनाते (Karan Singh Grover recites Hanuman Chalisa) हैं. जिसकी एक झलक बिपाशा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बिपाशा बसु द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण सिंह ग्रोवर अपनी प्रिंसेस के साथ बेड पर लेटे हुए हैं. देवी पापा की गोद में लेटकर काफी खुश लग रही है. वहीं सोने से पहले करण देवी को हनुमान चालीसा सुनाते दिख आ रहे हैं. हनुमान चालीसा सुनते हुए देवी की रिएक्शन बेहद ही क्यूट है. वह पापा करण के चेहरे को प्यार से सहलात है और खिलखिलाकर हंसती है. पापा बेटी के इस अनमोल पल को शेयर करते हुए बिपाशा बसु ने लिखा, बेडटाइम रिचुअल्स यानी सोने के समय की रस्में पापा, मम्मा और देवी." साथ में बुरी नजर और हार्ट इमोजी भी यूज किया.

बिपाशा ने ये वीडियो जैसे ही शेयर किया, ये वायरल होने लगी. नन्हीं सी देवी के संस्कार देखकर फैंस भी खुश हो रहे हैं और बिपाशा करण को बेस्ट पैरेंट्स बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बिपाशा अपनी बेटी की बहुत अच्छी परवरिश कर रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, देवी अभी से हिंदू रिचुअल्स से जुड़ रही है. और भी कई फैंस देवी की इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हुए नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि बिपाशा की लाडली अभी से सोशल मीडिया क्वीन बन गई है. मॉम बिपाशा अक्सर ही देवी की क्यूट सी झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में बिपाशा ने देवी का 9 मंथ पूरा होने पर सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें देवी की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे थे.

हाल ही में नेहा धूपिया के साथ चैट शो में बिपाशा बसु ने खुलासा किया था कि देवी को जन्म के समय दिल में दो छेद थे. वह जब पैदा हुई थी तो उसमें वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट था और जब वह तीन महीने की हुई, तब उसका छह घंटे का का एक ऑपरेशन भी हुआ था. देवी के बारे में ये बात शेयर करते हुए बिपाशा इमोशनल भी हो गई थीं.


Share this article