टीवी एक्टर और मशहूर एंकर करण वाही को कुम्भ मेले और नागा साधुओं पर पोस्ट करना भरी पद गया है अपने पोस्ट के कारण करण लोगों की नफरत का शिकार हो रहे हैं. कुछ लोगों ने तो करण वाही को जान से भी मारने की धमकी दे दी है. लेकिन करण ने भी नफरत से भरी सारी पोस्ट को अपने इंस्टग्राम अकॉउंट के रील्स में पोस्ट कर उनसे ना डरने और पोस्ट ना डिलीट करने की बात कही है.
दरअसल करण वाही ने कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले पर टिप्पणी करते हुए नागा साधुओं पर निशाना साधा था. कारन ने अपने पोस्ट में लिखा था ,’क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जैसा कल्चर नहीं हैं ? गंगा से जल लाकर घर पर ही नहा लें?’करण के इस पोस्ट से हिन्दू मान्यता को ठेस पहुंची और लोगों ने करण को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. करण ने भी इसके जवाब में बताया कि वे भगवद्गीता और क़ुरान शरीफ पढ़ चुके हैं उन्हें सब पता है.. लेकिन लोगों की नफरत करण के प्रति बढ़ती जा रही है क्यूंकि माफ़ी मांगने के बजाय करण लोगों से बहस किए जा रहे हैं.
करण वाही ने कहा , मुझे गालियों और नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं जान से मरने की धमकियाँ भी मिल रही हैं वाह भारत के लोग। अगर एक हिन्दू होने का मतलब कोविड के प्रोटोकॉल को नज़रअंदाज़ करना है,तब फिर आप में से बहुत से लोगों को यह पढ़ने की जरुरत है कि आखिर होना क्या है.’ आपको बता दें कोरोना महामारी के बीच चल रहे कुंभ को लेकर कई कलाकार आपत्ति जता चुके हैं.
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…