Categories: TVEntertainment

नागा बाबाओं पर कमेंट कर करण वाही हुए नफरत के शिकार;जान से मारने की मिली धमकी (Karan Wahi Receives Hate Messages,Death Threats over his post on Naga Babas)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर और मशहूर एंकर करण वाही को कुम्भ मेले और नागा साधुओं पर पोस्ट करना भरी पद गया है अपने पोस्ट के कारण करण लोगों की नफरत का शिकार हो रहे हैं. कुछ लोगों ने तो करण वाही को जान से भी मारने की धमकी दे दी है. लेकिन करण ने भी नफरत से भरी सारी पोस्ट को अपने इंस्टग्राम अकॉउंट के रील्स में पोस्ट कर उनसे ना डरने और पोस्ट ना डिलीट करने की बात कही है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दरअसल करण वाही ने कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले पर टिप्पणी करते हुए नागा साधुओं पर निशाना साधा था. कारन ने अपने पोस्ट में लिखा था ,’क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जैसा कल्चर नहीं हैं ? गंगा से जल लाकर घर पर ही नहा लें?’करण के इस पोस्ट से हिन्दू मान्यता को ठेस पहुंची और लोगों ने करण को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. करण ने भी इसके जवाब में बताया कि वे भगवद्गीता और क़ुरान शरीफ पढ़ चुके हैं उन्हें सब पता है.. लेकिन लोगों की नफरत करण के प्रति बढ़ती जा रही है क्यूंकि माफ़ी मांगने के बजाय करण लोगों से बहस किए जा रहे हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

करण वाही ने कहा , मुझे गालियों और नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं जान से मरने की धमकियाँ भी मिल रही हैं वाह भारत के लोग। अगर एक हिन्दू होने का मतलब कोविड के प्रोटोकॉल को नज़रअंदाज़ करना है,तब फिर आप में से बहुत से लोगों को यह पढ़ने की जरुरत है कि आखिर होना क्या है.’ आपको बता दें कोरोना महामारी के बीच चल रहे कुंभ को लेकर कई कलाकार आपत्ति जता चुके हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli