जैसा कि आप सभी जानते हैं करणवीर बोहरा के घर जल्दी ही गुड न्यूज आने वाली है और उनके घर तीसरा बच्चा आनेवाला है, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. और अब पता चला है कि करणवीर का इस बच्चे की डिलीवरी कनाडा में होगी और करणवीर जल्दी ही सारे कामों से ब्रेक लेकर कनाडा रवाना होने वाले हैं, ताकि बच्चे के जन्म के समय पत्नी टीजे के पास रह सकें. इस बात की जानकारी खुद करणवीर ने दी है.
बता दें करणवीर की वाइफ टीजे इस वक्त प्रेग्नेंट है यह इनका तीसरा बच्चा होगा. इससे पहले कपल को जुड़वां बेटियां हैं. प्रेगनेंसी के दौरान कुछ समय पहले ही टीजे अपने माता पिता के पास कनाडा चली गई हैं और चूंकि उनकी ड्यू डेट करीब है, इसलिए अगले दो हफ्ते में करणवीर भी कनाडा रवाना होने वाले हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में करणवीर ने बताया कि, “मेरी पत्नी कनाडा के वेंकूवर के लिए रवाना हो गई है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. यह हमारा तीसरा बच्चा है और हम सब घर में आनेवाले नए मेहमान को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले हमारी जुड़वा बेटियों वियना और बेला की डिलीवरी भी अपने ननिहाल वेंकूवर में ही हुई थी.”
हालांकि करणवीर और टीजे ने पहले प्लान किया था कि उनके तीसरे बच्चे की डिलीवरी यहीं इंडिया में करेंगे, लेकिन चूंकि उनकी जुड़वां बेटियों का जन्म कनाडा में किसी कंप्लीकेशन्स के आसानी से हो गया था, तो टीजे वहां ज्यादा कंफर्टेबल फील करती. फिर हमारी बेटियों की भी इच्छा थी कि उनका भाई या बहन नाना और नानी के घर पर पैदा हो, जिसके बाद हमने कनाडा में डिलीवरी कराने का फैसला किया.”
टीजे दोनों बेटियों के साथ पहले ही कनाडा रवाना हो चुकी हैं और करणवीर ने बताया कि वो भी अपने सारे पेंडिंग काम निपटा रहे हैं और दो हफ्ते का ब्रेक लेकर वो भी कनाडा के लिए रवाना हो जाएंगे, ताकि पत्नी और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें और नए मेहमान के आने की खुशी को खुद वहां रहकर महसूस कर सकें.
बता दें कि करणवीर और टीजे अक्सर बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं और उनकी फोटोज और वीडियोज़ से ये अन्दाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि वे अपने तीसरे बच्चे को लेकर कितने खुश हैं.
कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…
बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…
अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…