टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पिक्स (Pics) शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. इन पिक्स में करणवीर बोहरा अपनी दो जुड़वां बेटियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि करणबीर की दोनों बेटियां विएना और बेला अपनी मां के साथ कनाडा गई हुई हैं. वहां उनके नाना-नानी रहते हैं. ऐसे में करणवीर अपनी बेटियों से मिलने अचानक कनाडा पहुंच गए. अपने पापा को देखकर दो लड़कियां बेहद खुश हो गईं. इन पिक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए करणवीर बोहरा ने लिखा, ” मैंने इन नन्हीं परियों को अपनी बांहों में लेने के लिए बहुत लंबा इंतजार किया है. ये इतनी ज़्यादा मीठी बातें करती हैं कि मैं उनकी आवाज़ दिन भर सुनना चाहता हूं. यह मेरा बेस्ट बर्थडे गिफ्ट हैं. मैं इन दोनों को कहीं जाने नहीं देना चाहता. ” आपको बता दें कि करणवीर बोहरा का जन्मदिन 28 अगस्त को था. ऐसे में वे इन खास दिन पर अपने परिवार को बहुत मिस कर रहे थे इसलिए उनसे मिलने कनाडा पहुंच गए.
बता दें, करणवीर बोहरा ने साल 2006 में मॉडल और वीजे टीजे सिंधु से शादी की थी. जोड़ी की बेटियों का जन्म यूके में जून 2016 को हुआ था. जन्म के बाद उनकी पत्नी टीजे और बेटियां 6 महीने तक यूके में ही थे. करण शूटिंग से फ्री होकर बेटियों से मिलने अक्सर जाते थे.
करण और टीजे दोनों ही टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. टीजे ने शरारत, कभी कभी प्यार कभी कभी यार, संतोषी मां जैसे शोज़ में काम किया है. वहीं, करणवीर बोहरा ने जस्ट मोहब्बत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, शरारत, कसौटी जिंदगी की, कुसुम, कभी कभी प्यार कभी कभी यार, नागिन 2 सहित अन्य शो में अभिनय किया है और वे बिग बॉस 12 का हिस्सा भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यू- एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस-रोमांस से भरपूर साहो… (Film Review- Saaho- Action, Thriller, Suspense-Romance…)
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…
टेलीविजन वर्ल्ड से एक और तलाक की न्यूज़ आ रही है. टीवी के फेमस कपल…