Others

क्या आप जानते हैं? (13 Unusual Facts That Surprise You)

* दक्षिण अफ्रीका में कोबरा नामक एक पेड़ है. जब कभी कोई मनुष्य इसके क़रीब जाता है, तो इसकी शाखाएं उसे जकड़ लेती हैं और तब तक नहीं छोड़तीं, जब तक कि मनुष्य की मृत्यु नहीं हो जाती.

* पढ़ना और सपने देखना हमारे दिमाग़ की अलग-अलग भागों की क्रिया है और इसी कारण हम सपने में पढ़ नहीं पाते हैं.

* शतरंज का आविष्कार भारत में हुआ था, इसे ‘चतुरंग संस्कृत’ कहा जाता था.

* शार्क व रे फिश को कैंसर नहीं होता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि उनके शरीर में हड्डियां नहीं होती हैं, बल्कि कार्टिलेज होता है. इसी कारण वे कैंसर से बची रहती हैं.

* जन्म से लेकर तीन महीने तक बच्चे के लिए दुनिया ब्लैक एंड व्हाइट रहती है.

यह भी पढ़ेदिलचस्प तथ्य (Interesting Facts That Will Amaze You)

* जब अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष से वापस आते हैं, तब उनकी लंबाई दो इंच बढ़ जाती है, क्योंकि मनुष्य की रीढ़ की हड्डी से जुड़ी लचीली हड्डियां गुरुत्व बल की ग़ैरमौजूदगी में फैलने लगती हैं.

* इंसान की आंखों का आकार जन्म से लेकर मृत्यु तक एक जैसा ही होता है, जबकि कान व नाक के आकार में परिवर्तन होता रहता है यानी वे बढ़ते हैं.

* जापान व अमेरिका के बाद भारत तीसरा ऐसा देश है, जिसने अपना ‘सुपर कंप्यूटर’ बनाया है.

* अरबी ऊंट को एक कूबड़ होता है, जबकि मध्य एशिया के जंगली बैक्टिीरियन ऊंटों में दो कूबड़ होते हैं.

* कनाडा की यंग स्ट्रीट विश्‍व की सबसे लंबी गली है, जिसकी लंबाई तक़रीबन 1,896 किलोमीटर है.

* घोड़ों में नर या मादा का पता उनके दांतों द्वारा भी लगाया जा सकता है. अधिकतर घोड़ों के चालीस दांत होते हैं, जबकि घोड़ियों के छत्तीस दांत ही होते हैं.

* एक नींबू में स्ट्रॉबेरी से भी अधिक शुगर होता है.

* जब एक नवजात शिशु रोता है, तब उसकी आंखों से आंसू नहीं निकलते, क्योंकि उस समय तक उसकी अश्रु ग्रंथियां विकसित नहीं हुई होती हैं.

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ेअजब-गज़ब (Interesting Facts)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023

समर फ़ैशन ट्रेंड्स: लगें फ्रेश और कूल (Summer Fashion Trends: Look Fresh And Cool)

मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को…  इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं.  वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे.  स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे.  इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं.  मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे.  बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे.  शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं.  आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.…

May 20, 2023
© Merisaheli