आज करीना कपूर और करिश्मा कपूर के पापा रणधीर कपूर का जन्मदिन है इसलिए बर्थडे बैश में करीना कपूर, सैफ अली खान, उनके बेटे तैमूर अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एक साथ नज़र आए.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर का देहांत हुआ है और कोरोना काल में ही उनके भाई ऋषि कपूर का भी देहांत हुआ है. इस बार रणधीर कपूर ने अपना बर्थडे अपने भाइयों के बिना मनाया.
इस बार करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने ऐसे दी पापा रणधीर कपूर को जन्मदिन की बधाई…
करीना कपूर ने ऐसे दी पापा रणधीर कपूर को जन्मदिन की बधाई
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पापा रणधीर कपूर की जवानी के दिनों की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैंडसमेस्ट, फन्नीएस्ट, वीटीएस्ट, वॉर्मेस्ट, स्ट्रॉन्गेस्ट एंड बेस्टेस्ट… हैपी बर्थडे पापा”
करिश्मा कपूर ने ऐसे दी पापा रणधीर कपूर को जन्मदिन की बधाई
करिश्मा कपूर ने मम्मी-पापा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा, वी लव यू”
कपूर परिवार ने ऐसे मनाया रणधीर कपूर का जन्मदिन
कल यानी 14 फरवरी की रात रणधीर कपूर के बर्थडे बैश में शामिल होने करीना कपूर, सैफ अली खान, उनके बेटे तैमूर अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे. रणधीर कपूर के बर्थडे बैश की कई फोटोज़ और वीडियोज पैपराजी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आप भी देखिए ये फोटोज़ और वीडियोज़.
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…