Categories: FILMEntertainment

करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने ऐसे दी पापा रणधीर कपूर को जन्मदिन की बधाई, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंचे बर्थडे बैश में (Kareena Kapoor And Karisma Kapoor Share Birthday Wishes For Papa Randhir Kapoor, Saif Ali Khan, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt And Others Gather For Celebration, See Pictures And Videos)

आज करीना कपूर और करिश्मा कपूर के पापा रणधीर कपूर का जन्मदिन है इसलिए बर्थडे बैश में करीना कपूर, सैफ अली खान, उनके बेटे तैमूर अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एक साथ नज़र आए.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर का देहांत हुआ है और कोरोना काल में ही उनके भाई ऋषि कपूर का भी देहांत हुआ है. इस बार रणधीर कपूर ने अपना बर्थडे अपने भाइयों के बिना मनाया.

इस बार करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने ऐसे दी पापा रणधीर कपूर को जन्मदिन की बधाई…

करीना कपूर ने ऐसे दी पापा रणधीर कपूर को जन्मदिन की बधाई
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पापा रणधीर कपूर की जवानी के दिनों की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैंडसमेस्ट, फन्नीएस्ट, वीटीएस्ट, वॉर्मेस्ट, स्ट्रॉन्गेस्ट एंड बेस्टेस्ट… हैपी बर्थडे पापा”

करिश्मा कपूर ने ऐसे दी पापा रणधीर कपूर को जन्मदिन की बधाई
करिश्मा कपूर ने मम्मी-पापा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा, वी लव यू”

कपूर परिवार ने ऐसे मनाया रणधीर कपूर का जन्मदिन
कल यानी 14 फरवरी की रात रणधीर कपूर के बर्थडे बैश में शामिल होने करीना कपूर, सैफ अली खान, उनके बेटे तैमूर अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे. रणधीर कपूर के बर्थडे बैश की कई फोटोज़ और वीडियोज पैपराजी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आप भी देखिए ये फोटोज़ और वीडियोज़.

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli