Categories: FILMEntertainment

सैफ-करीना के घर आएगा नन्हा मेहमान, फिर मम्मी बनने जा रही हैं करीना- कपल ने दी जानकारी (Kareena Kapoor And Saif Ali Khan Announce Arrival Of Their Second Child)

सैफ अली ख़ान और करीना कपूर के घर फिर आएगा नन्हा मेहमान. करीना की प्रेग्नेंसी की जानकारी खुद करीना और सैफ ने दी. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर खबरें चल रही थी और जब करीना के पिता रणधीर कपूर से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने एक इशारा तो दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर यह सच है तो मैं सबसे खुश हूं. मेरे लिए यह बेहद ख़ुशी की बात होगी.

अब कब खुद सैफ और करीना ने इसकी जानकारी दी है तो खबर पक्की है कि तैमूर अब बड़े भाई बनने जा रहे हैं. तैमूर तीन साल के हो चुके हैं और काफ़ी मशहूर भी हैं.
इसी बीच इस खबर के आते ही सैफ-करीना को बधाइयाँ मिलने लगी और कपल ने सबको धन्यवाद भी दिया.

हमारी तरफ़ से भी शुभकामनाएँ!

यह भी पढ़ें: सरेआम सिद्धार्थ माल्या के किस करने से दीपिका ने कर लिया था उनसे ब्रेकअप: रणवीर से पहले इन 7 लोगों को भी कर चुकी हैं डेट (Why Deepika broke up with Siddharth: 7 other Men Deepika Had An Affair With Before Ranveer)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli