FILM

इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं करीना कपूर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान (Kareena Kapoor became got into Depression after this Film became Superhit, You will be Surprised to Know the Reason)

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘जाने जान’ को लेकर चर्चा में हैं. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि करीना इंडस्ट्री की टॉप और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉक बस्टर फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी एक ऐसी फिल्म भी है, जिसके सुपरहिट होने के बाद करीना डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. इसके पीछे की असल वजह जानकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.

करीना कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अभिषेक बच्चन के साथ की थी. उनकी यह डेब्यू फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन उसके बाद करीना को एक के बाद एक कई ऐसी फिल्में मिली, जिससे उनके करियर को ऊंची उड़ान मिल गई. यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक, जब कई एक्ट्रेसेस ने स्लिम फिगर की चाहत में लिया क्रैश डायट का सहारा (From Kareena Kapoor to Katrina Kaif, When Many Actresses Resorted to Crash Diet for Slim Figure)

बेबो ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल जीते हैं, लेकिन जब उन्होंने शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘जब वी मेट’ में काम किया तो सबके दिलों पर छा गई थीं. फिल्म में करीना ने गीत का किरदार निभाया था जो आज भी दर्शकों के लिए करीना का सबसे पसंदीदा किरदार है.

फिल्म में शाहिद और करीना की जबरदस्त रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली थी, जिसके चलते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के सुपरहिट होने पर करीना कपूर खुश होने के बजाय डिप्रेशन में चली गई थीं.

बता दें कि करीना कपूर जब फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग कर रही थीं तब उनके पास सैफ अली खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘टशन’ भी थी. इन दोनों फिल्मों की शूटिंग वो साथ में कर रही थीं. करीना ने फिल्म ‘टशन’ के लिए ज़ीरो फिगर भी किया था और उन्हें लगा था कि फिल्म ‘टशन’ से उनके करियर की एक यादगार फिल्म होगी और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होगी.

हालांकि फिल्म ‘जब वी मेट’ जब पर्दे पर रिलीज़ हुई तो दर्शकों ने गीत के किरदार को काफी पसंद किया और यह फिल्म सुपरहिट हो गई. वहीं जब करीना की ‘टशन’ रिलीज़ हुई तो उसने करीना की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, क्योंकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. ‘जब वी मेट’ की कामयाबी की खुशी मनाने के बजाय ‘टशन’ की नाकामी से एक्ट्रेस इस तरह से आहत हो गईं कि वो डिप्रेशन में चली गईं

इसका खुलासा खुद करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि वो ‘जब वी मेट’ के सेट पर सिर्फ यह सोचकर जाती थीं कि उनका मेन प्रोजेक्ट ‘टशन’ है और मेरी सारी उम्मीदें ‘टशन’ से थी, लेकिन जब वो फ्ल़प हुई और ‘जब वी मेट’ सुपरहिट हो गई तो मैं बुरी तरह से टूट गई थी और करीब 6 महीने तक डिप्रेशन में चली गई थी. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ को लेकर करीना कपूर ने सरेआम किया था सलमान खान से मजाक, एक्टर का जवाब सुन हो गई थीं शर्म से लाल (Kareena Kapoor publicly made fun of Salman Khan regarding Katrina Kaif, Know what Was Actor’s Reply)

करीना ने कहा कि फिल्म ‘जब वी मेट’ के सुपरहिट होने और ‘टशन’ के फ्लॉप होने के बाद मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये कैसे हो गया. ‘टशन’ की नाकामी को मैं स्वीकार नहीं कर पा रही थी और इस बात को समझने में मुझे 6 महीने लग गए, क्योंकि मैंने कभी सोचा नहीं था कि ‘टशन’ फ्लॉप होगी और ‘जब वी मेट’ ब्लॉकबस्टर साबित होगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli